नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को क्वॉरेंटाइन की सुविधा देने के लिए सरकार ने अपने स्तर पर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर इंतजाम तो किया है. लेकिन जो लोग सरकारी सुविधा से इतर बढ़िया सुविधा क्वॉरेंटाइन सुधार लेना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पेड क्वॉरेंटाइन सुविधाओं का पता लगाएं.
तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
दिल्ली सरकार ने जिला मजिस्ट्रेट से कहा है कि वो 3 दिन के भीतर केंद्रों को चिंहित कर स्वास्थ्य विभाग को इसकी रिपोर्ट भेजें. एक जिला अधिकारी बताते हैं कि एरोसिटी की तरह ही ये प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. एरोसिटी में जो लोग इन तीन होटल में पेड क्वॉरेंटाइन सुविधा का लाभ लेंगे उन्हें प्रति व्यक्ति 3100 रुपये देने होते थे. बाद में सरकार ने कमरे के किराए पर लगने वाला कर समाप्त कर दिया था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि वो प्रधानमंत्री की घोषणा का पूरी तरह से पालन करेंगे. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 से अधिक हो गई है अभी तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमित 55 इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और उन इलाकों को संक्रमण मुक्त बनाने की कोशिश चल रही है.