नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बेहतर रिजल्ट देने वाले शिक्षक अब औसत रहे स्कूलों के छात्रों का रिजल्ट सुधारेंगे. जिसमें खासतौर पर मैथ्स और साइंस विषय पर ध्यान दिया जाएगा. जिससे इन दोनों विषयों के रिजल्ट बीते साल से बेहतर किए जा सकें.
शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर किया जारी
इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें कहा है कि जिन शिक्षकों के मैथ्स और साइंस विषय में 90 फीसदी या उससे अधिक अंक रहे हैं. वो अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने वाले स्कूलों का परिणाम सुधारने में मदद करेंगे. वहां के शिक्षक मेंटर बनकर शिक्षण तरीके को साझा करेंगे. जिससे की उस स्कूल का भी रिजल्ट बेहतर हो सके.
सीएम ने किया था सम्मानित
बता दें कि जून माह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में 90 फीसदी या उससे अधिक बोर्ड परीक्षा में अंक पाने वाले छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया था.