नई दिल्ली: कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है. उनकी हाजरी अगले आदेश तक रजिस्टर में ही बनेगी.
कोरोना वायरस के खतरे के चलते दिल्ली सरकार और नगर निगम ने ये कदम उठाया है. बायोमेट्रिक से अटेंडेंस लगाने पर आंखों का हाथ का उपयोग होता है. इस दौरान एक ही मशीन पर कई लोगों के हाथों का उपयोग होता है. ऐसे में किसी में संक्रमण नहीं फैले. इसलिए फिलहाल बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं लगवाने का फैसला लिया गया है.
सुविधाओं को दुरुस्त करने में जुटी सरकार
बता दें कि मंगलवार को ही दिल्ली में कोरोना वायरस एक मामले की पुष्टि हुई थी. मयूर विहार में रहने वाला शख्स इटली से दिल्ली आया था और अभी उसका सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है. कोरोना वायरस की जांच के लिए दिल्ली में फिलहाल दो अस्पताल में सुविधा है. इसे बढ़ाकर चार करने के बारे में भी अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है. ताकि आने वाले दिनों में अगर मामले बढ़ेंगे, तो जल्दी से जल्दी जांच कर पता लगाया जाए कि मामला पॉजिटिव है या नेगेटिव.