नई दिल्ली: दिल्ली में दोबारा ऑड-ईवन लागू हो या नहीं, इस पर अंतिम निर्णय सोमवार को दिल्ली सरकार करेगी. प्रदूषण के चलते बने दमघोंटू माहौल के बीच दिल्ली सरकार ने 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना को लागू किया था. इस दौरान ऑड तारीख को ऑड नंबर वाली गाड़ियां और ईवन तारीख को इवन नंबर की गाड़ियां ही सड़कों पर चलने की इजाजत थी. सरकार का मानना था कि इससे प्रदूषण में कमी हुई है.
सीएम ने मौसम विभाग का किया जिक्र
शुक्रवार को ऑड-ईवन का अंतिम दिन होने से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह सवाल पूछा गया कि क्या दिल्ली सरकार इसे बढ़ाने जा रही है? तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि आगामी 2 दिन के बारे में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि हवा चलेगी और प्रदूषण में कमी आएगी.
सरकार इस पर नजर बनाए हुए हैं. अगर ऐसा हुआ तो ऑड-ईवन को लागू नहीं किया जाएगा. लेकिन अगर हालत में सुधार नहीं हुए तो सोमवार को ऑड-इवन को दोबारा लागू किया जाए या नहीं या फैसला लिया जाएगा. सभी एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है. दिल्ली सचिवालय में सोमवार को एक मीटिंग होगी. जिसके बाद ही ऑड-ईवन को आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
लोगों ने ऑड-ईवन को किया फॉलो
बता दें कि इस बार चुनावी साल में केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन के लिए जो समय चुना, शुरू के 2 दिन को छोड़ दें तो 6 नवंबर के बाद किसी भी दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स सामान्य नहीं रहा. नतीजा लोगों में ऑड ईवन के प्रति दिलचस्पी नहीं रही. जुर्माने से बचने के लिए ही लोगों ने इसे फॉलो किया है.
ऑड-ईवन योजना के तहत दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ विषम संख्या यानी 1,3,5,7, 9 नंबर वाले गाड़ियों को चलने की इजाजत होती है. वहीं ईवन वाले दिन सम संख्या यानी जिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत मे संख्या 2, 4, 6, 8 होता था उन्हें ही दिल्ली की सड़कों पर चलने की इजाजत होगी. इसका पालन नहीं करने वाले को 4000 रुपये जुर्माना लगेगा.