नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मणिपुर में फंसे दिल्ली के छात्रों को दिल्ली सरकार वापस लाएगी. उन्होंने सोमवार को इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ छात्र मणिपुर में फंस गए हैं. उनसे अभी बात हुई है. वे सभी सुरक्षित हैं और दिल्ली वापस आना चाहते हैं. हम उनके दिल्ली आने तक का सारा इंतजाम करेंगे. हम मणिपुर के सीएम से बात करेंगे. वहीं, सीएम ने अपने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आगे जानकारी दी कि मणिपुर के सीएम से बात हुई है. उन्होंने भरोसा दिया है कि वे हमारे छात्रों का ध्यान रखेंगे और सभी तरह की मदद करेंगे. इसलिए हमारे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. हम पल पल की अपडेट ले रहे हैं. एक-दो दिन में सभी को दिल्ली वापस लाया जाएगा.
मणिपुर में फंसे हैं दिल्ली के चार छात्र
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के चार छात्र मणिपुर में फंसे हैं. हम मणिपुर सीएम के साथ संपर्क में हैं. हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द छात्रों को दिल्ली लाया जाए. वे हमारे बच्चे हैं उनका ख्याल वहां की सरकार भी रख रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मणिपुर में भी सब कुछ ठीक हो जाए, ऐसी दुआ करते हैं.
पीएम को करना चाहिए काम
सीएम केजरीवाल का दिल्ली के बच्चों को दिल्ली वापस लाने वाले ट्वीट की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है. ट्विटर यूजर लिख रहे हैं कि ये काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: दिल्ली स्थित बृजभूषण शरण सिंह के सरकारी आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा