ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election: LG को 18, 20, 21 और 24 जनवरी को MCD का सदन बुलाने का प्रस्ताव - मेयर चुनाव कराने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि सरकार ने एलजी को मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव कराने के मद्देनजर फाइल भेज दी है. दिल्ली सरकार की तरफ से 18, 20, 21 और 24 जनवरी को मेयर चुनाव कराने का सुझाव दिया है.

delhi news
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 9:15 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने मेयर चुनाव कराने के लिए चार अलग-अलग तारीखों का प्रस्ताव उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेजा है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक, 18, 20, 21 और 24 जनवरी को मेयर चुनाव कराने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा गया है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इससे पहले दिल्ली एमसीडी कमिश्नर की तरफ से शपथ ग्रहण के साथ मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव कराने के मद्देनजर दिल्ली सरकार को जो फाइल भेजी थी. उसमें 30 जनवरी की तारीख का सुझाव दिया गया था.

गुरुवार देर शाम सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव और पार्षदों की शपथ ग्रहण 18, 20, 21 और 24 जनवरी को कराने का सुझाव उपराज्यपाल को भेजा गया है. साथ ही यह अनुरोध भी किया गया है कि दिल्ली एमसीडी पिछले 8 महीने से बिना मेयर के काम कर रही है. अब जब एमसीडी के प्रमुख चुनाव संपन्न हो गए हैं तो नए पार्षदों की शपथ ग्रहण के साथ मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को कराने और देरी नहीं करना चाहिए. ताकि दिल्ली एमसीडी में सभी प्रशासनिक गतिविधियों और और जरूरी काम समय से हो सके.

delhi news
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

ये भी पढ़ें : Ramcharitmanas spreads hatred: बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत

6 जनवरी को सदन में हुआ था हंगामाः दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए 6 जनवरी को ही मतदान होना था. हालांकि, उस दिन बीजेपी और AAP के पार्षदों की तीखी झड़प और जबरदस्त हंगामे के चलते चुनाव को स्‍थगित करना पड़ा. कार्यवाही में लगातार व्‍यवधान के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो सका. मेयर चुनाव में 250 चुने हुए पार्षदों को वोट करना है. साथ ही दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और मनोनीत लोगों में 14 विधायक, जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, भी मतदान में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें : Delhi Kanjhawala Case: आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने मेयर चुनाव कराने के लिए चार अलग-अलग तारीखों का प्रस्ताव उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेजा है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक, 18, 20, 21 और 24 जनवरी को मेयर चुनाव कराने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा गया है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इससे पहले दिल्ली एमसीडी कमिश्नर की तरफ से शपथ ग्रहण के साथ मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव कराने के मद्देनजर दिल्ली सरकार को जो फाइल भेजी थी. उसमें 30 जनवरी की तारीख का सुझाव दिया गया था.

गुरुवार देर शाम सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव और पार्षदों की शपथ ग्रहण 18, 20, 21 और 24 जनवरी को कराने का सुझाव उपराज्यपाल को भेजा गया है. साथ ही यह अनुरोध भी किया गया है कि दिल्ली एमसीडी पिछले 8 महीने से बिना मेयर के काम कर रही है. अब जब एमसीडी के प्रमुख चुनाव संपन्न हो गए हैं तो नए पार्षदों की शपथ ग्रहण के साथ मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को कराने और देरी नहीं करना चाहिए. ताकि दिल्ली एमसीडी में सभी प्रशासनिक गतिविधियों और और जरूरी काम समय से हो सके.

delhi news
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

ये भी पढ़ें : Ramcharitmanas spreads hatred: बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत

6 जनवरी को सदन में हुआ था हंगामाः दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए 6 जनवरी को ही मतदान होना था. हालांकि, उस दिन बीजेपी और AAP के पार्षदों की तीखी झड़प और जबरदस्त हंगामे के चलते चुनाव को स्‍थगित करना पड़ा. कार्यवाही में लगातार व्‍यवधान के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो सका. मेयर चुनाव में 250 चुने हुए पार्षदों को वोट करना है. साथ ही दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और मनोनीत लोगों में 14 विधायक, जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, भी मतदान में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें : Delhi Kanjhawala Case: आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत याचिका खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.