नई दिल्ली: लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना के मामलों से दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की भारी किल्लत हो गई है. इसे देखते हुए अब दिल्ली के मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से ट्रेन कोच में ऑक्सीजन युक्त 5000 बेड्स की व्यवस्था की मांग की है.
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए विजय कुमार देव ने दिल्ली में कोरोना की गम्भीर स्थिति का हवाला दिया है और कहा है कि लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों से दिल्ली में कोरोना बेड्स की किल्लत पैदा हो गई है. प्राइवेट और सरकारी सभी तरह के अस्पतालों में बेड की भारी कमी है.
'आनंद विहार और शकूरबस्ती में हो व्यवस्था'
मुख्य सचिव ने लिखा है, हमें अविलंब बेड्स की व्यवस्था करने की जरूरत है. विजय कुमार देव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को याद दिलाया कि किस तरह पिछले साल भी रेलवे की तरफ से इस तरह की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने मांग की है कि आनंद विहार और शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ और ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ जल्द से जल्द ऐसे बेड फिर से तैयार किए जाएं.
5000 ऑक्सीजन बेड्स की है जरूरत
विजय कुमार देव ने कहा है कि हमें जल्द से जल्द ऐसे 5000 बेड्स की जरूरत है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, राधा स्वामी सत्संग व्यास और स्कूलों में भी बेड्स की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के अस्पतालों में 7000 बेड्स कोरोना के लिए रिजर्व करने की मांग के साथ प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है.