नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बीते दिनों आदेश जारी किया था कि महाराष्ट्र से दिल्ली आने वालों के लिए निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगी. दिल्ली सरकार को पता चला था कि कुछ एयरलाइंस यात्रियों की रिपोर्ट नहीं चेक कर रहे.
DDMA एक्ट के तहत कार्रवाई
इसी मामले में दिल्ली सरकार ने चार बड़ी एयरलाइंस पर कार्रवाई की है. इंडिगो, विस्तारा, स्पाइस जेट और एयर एशिया के खिलाफ दिल्ली सरकार ने FIR दर्ज कराई है. दिल्ली सरकार की मानें, तो इन एयरलाइंस ने महाराष्ट्र से दिल्ली आने वालों की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट चेक नहीं की थी. इसलिए इनके खिलाफ DDMA एक्ट के तहत की कार्रवाई हुई है.
'पुलिस ने नहीं दर्ज कराई है एफआईआर'
दिल्ली पुलिस ने बताया कि चार एयरलाइन कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दिल्ली सरकार ने दर्ज कराई है ना कि दिल्ली पुलिस ने. दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले पर कानूनी जानकारी जुटा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार के अनुरोध पर एफआईआर दर्ज नहीं की है. 4 एयरलाइन कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दिल्ली सरकार ने दर्ज कराई है.