ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: कोरोना संक्रमित इलाकों को सील कर लॉकडाउन खत्म करने की योजना! - कब हटेगा लॉकडाउन

देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर अब राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने यहां के लॉकडाउन को किस तरह खत्म करा सकते हैं. ऐसी सूरत में दिल्ली सरकार हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित इलाकों को छोड़ कर बाकी दिल्ली से लॉकडाउन को खत्म कर सकते हैं.

Delhi Government Plans to end lockdown!
दिल्ली लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 4:40 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन कब खत्म होगा यह बड़ा सवाल बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी होने जा रही हैं. इसके बाद लॉकडाउन कैसे खत्म किया जाए? इस पर दिल्ली सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है.

लॉकडाउन खत्म करने की योजना बना सकती है दिल्ली सरकार

दिल्ली में लॉकडाउन खत्म कर जनजीवन सामान्य बनाने की क्या तरीके हो सकते हैं? इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के चलते जिस तरह अचानक कोरोना के मामले का इजाफा हुआ, उसके बाद अब स्थिति सामान्य है.

मामले में कमी आने पर खत्म हो सकता है लॉकडाउन

अगर बचे हुए एक सप्ताह के दौरान ऐसी ही स्थिति बनी रही, कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए, तब दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण के लिहाज से बने हॉटस्पॉट इलाके को पूरी तरह सील कर बांकी दिल्ली को लॉकडाउन मुक्त कर सकती है.

जिला अधिकारियों को शुक्रवार तक रिपोर्ट देने के आदेश

दिल्ली सरकार ने तमाम जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मामलों की सघनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिया है. शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तमाम जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लेंगे कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद कैसे खत्म करना है. और किस तरह से संक्रमित इलाके को भी आगामी 14 दिनों बाद कोरोना वायरस चपेट से बिल्कुल मुक्त किया जाए.

राज्यों को दी गई जिम्मेदारी

दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर अब अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने यहां के लॉकडाउन को किस तरह खत्म करा सकते हैं.

ऐसी सूरत में दिल्ली सरकार ने अभी तक दिल्ली में निजामुद्दीन तथा दिलशाद गार्डन दो इलाके को कोरोना के संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया है. स्थिति इसी तरह सामान्य रही तो, इन दोनों इलाकों को ही पूरी तरह सील कर बाकी दिल्ली से लॉकडाउन को खत्म किया जा सकता है.

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन कब खत्म होगा यह बड़ा सवाल बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी होने जा रही हैं. इसके बाद लॉकडाउन कैसे खत्म किया जाए? इस पर दिल्ली सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है.

लॉकडाउन खत्म करने की योजना बना सकती है दिल्ली सरकार

दिल्ली में लॉकडाउन खत्म कर जनजीवन सामान्य बनाने की क्या तरीके हो सकते हैं? इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के चलते जिस तरह अचानक कोरोना के मामले का इजाफा हुआ, उसके बाद अब स्थिति सामान्य है.

मामले में कमी आने पर खत्म हो सकता है लॉकडाउन

अगर बचे हुए एक सप्ताह के दौरान ऐसी ही स्थिति बनी रही, कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए, तब दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण के लिहाज से बने हॉटस्पॉट इलाके को पूरी तरह सील कर बांकी दिल्ली को लॉकडाउन मुक्त कर सकती है.

जिला अधिकारियों को शुक्रवार तक रिपोर्ट देने के आदेश

दिल्ली सरकार ने तमाम जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मामलों की सघनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिया है. शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तमाम जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लेंगे कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद कैसे खत्म करना है. और किस तरह से संक्रमित इलाके को भी आगामी 14 दिनों बाद कोरोना वायरस चपेट से बिल्कुल मुक्त किया जाए.

राज्यों को दी गई जिम्मेदारी

दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर अब अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने यहां के लॉकडाउन को किस तरह खत्म करा सकते हैं.

ऐसी सूरत में दिल्ली सरकार ने अभी तक दिल्ली में निजामुद्दीन तथा दिलशाद गार्डन दो इलाके को कोरोना के संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया है. स्थिति इसी तरह सामान्य रही तो, इन दोनों इलाकों को ही पूरी तरह सील कर बाकी दिल्ली से लॉकडाउन को खत्म किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.