नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शनिवार को GST काउंसिल की बैठक से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग पर GST के मुद्दे को रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि "देश की अर्थव्यवस्था और लोगों को रोजगार देने में स्टार्टअप्स का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. एक तरफ तो हम बात करते हैं एंटरप्रेन्योर्स को प्रमोट करने की दूसरी तरफ GST काउंसिल काफी ऐसे फैसले ले रहा है जो हमारे देश के स्टार्टअप इंडस्ट्री को खत्म करने की ओर बढ़ रहा है. शनिवार को होने वाली GST बैठक में वित्त मंत्री ऑनलाइन गेमिंग पर 28% टैक्स पर चर्चा होनी है.
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने ये कहा
दिल्ली की वित्त मंत्री ने कहा कि, "ऑनलाइन गेमिंग सबसे बड़ा ग्रोइंग सेक्टर है. ये एक ऐसा सेक्टर है जिसमें 80 हजार से ज्यादा लोग एंप्लॉय है. ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में 17 हजार करोड़ का विदेशी निवेश आया है. ऑनलाइन इंडस्ट्री में इतनी ग्रोथ हुई है कि पूरे देश में 40 करोड़ से ज्यादा लोग हैं जो छोटे-छोटे ऑनलाइन गेमिंग जैसे लूडो, कैरम जैसे ओनलाइन गेम एंटरटेनमेंट के तौर पर इस्तेमाल करता है. GST काउंसिल ने हाल ही में फैसला लिया और ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में पर 28% दी GST लगा दिया. दिल्ली ने इसका विरोध किया. क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग कोई लग्जरी सेक्टर नहीं है जिसे एक सर्टेन रिच लोग ही इस सेक्टर में इंवॉल्व होते हैं."
टैक्स लगने से बंद हो जाएगी गेमिंग इंडस्ट्री
आतिशी ने आगे कहा कि 1 अक्टूबर से यह 28 फ़ीसदी टैक्स लागू होना था लेकिन उससे पहले ही GST काउंसिल के DGGI ने सारी ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को पिछले 6 साल के डेढ़ लाख करोड़ के टैक्स का नोटिस भेज दिए, इससे पूरा सेक्टर खत्म हो जाएगा कोई भी कंपनी नहीं बच पाएगी जो अपने वैल्यूएशन जितना टैक्स भर पाएगी. उदाहरण के तौर पर एक कंपनी है उसकी कंपनी की टोटल वैल्यूएशन 19000 करोड़ रुपए है. एक 19000 करोड़ की कंपनी को 10000 करोड़ का नोटिस आया है वह टैक्स नहीं भर पाएगी इसका नतीजा यह होगा कि कंपनियां टैक्स नहीं भर पाएंगे और टैक्स न भर पाने से कंपनी बंद हो जाएंगी.
-
Hon'ble Finance Minister @AtishiAAP addressing an important Press Conference, regarding today’s GST Council meeting | LIVE https://t.co/TtTSrjOQcs
— AAP (@AamAadmiParty) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hon'ble Finance Minister @AtishiAAP addressing an important Press Conference, regarding today’s GST Council meeting | LIVE https://t.co/TtTSrjOQcs
— AAP (@AamAadmiParty) October 7, 2023Hon'ble Finance Minister @AtishiAAP addressing an important Press Conference, regarding today’s GST Council meeting | LIVE https://t.co/TtTSrjOQcs
— AAP (@AamAadmiParty) October 7, 2023
कंपनियां बंद हुई तो बेरोजगार होंगे लोग
आतिशी ने कहा कि कंपनियां बंद हो गई तो 50000 से ज्यादा लोग जो प्रोग्राम्स या उन कंपनियों में काम करने वाले लोग बेरोजगार हो जाएंगे. दूसरी बात इस पूरे सेक्टर में रोजगार देने का पोटेंशियल खत्म हो जाएगा. तीसरी बार यह कैसा सेक्टर है इसमें पहले से ही 17000 करोड़ का विदेशी निवेश है 25000 करोड़ का और विदेशी निवेश पाइपलाइन में था लेकिन जब इतना अनस्टेबल टैक्स वातावरण है तो कौन सा विदेशी निवेशक इन कंपनियों में निवेश करना चाहेगा न सिर्फ यह बल्कि यह टेक्स वातावरण न सिर्फ ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को बल्कि पूरे स्टार्टअप सेक्टर को इंपैक्ट करेगा.
नोटिस विड्रो करने की मांग करेंगी : आतिशी ने कहा कि नोटिस विड्रो किया जाए. GST काउंसिल की मीटिंग में इस मुद्दे को उठाऊंगी कि ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को हमारे टैक्स नोटिस खत्म कर देंगे और इन नोटिस को वापस लेना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने किया तिलक नगर दौरा, PWD ठेकेदारों ने नहीं मिलने पर निकाली भड़ास