नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में आज से ग्रीन वार रूम 24 घंटे के लिए शुरू किया जाएगा. वायु प्रदूषण की निगरानी और शिकायतों के निवारण के लिए बनाया गया यह नियंत्रण केंद्र मंगलवार 3 अक्टूबर से 24 घंटे काम करना शुरू कर देगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय इसे लॉन्च करेंगे. ग्रीन वार रूम से दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम में मदद मिलेगी. इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स की निगरानी के लिए अत्याधुनिक उपकरण रहेंगे. साथ ही वैज्ञानिक और विशेषज्ञों का दल भी काम करेगा.
दिल्ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 28 विभागों के साथ मिलकर एक विंटर एक्शन प्लान बनाया है. इस विंटर एक्शन प्लान में 15 बिंदु निर्धारित किए गए हैं, जिन पर काम कर दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम की जाएगी. इस 15 पॉइंट में 1 पॉइंट ग्रीन वार रूम है. यह ग्रीन वार रूम दिल्ली सचिवालय में है, जो आज से शुरू हो रही है
ग्रीन दिल्ली मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़ेगा ग्रीन वार रूम : ग्रीन वार रूम से ही ग्रीन दिल्ली मोबाइल एप्लीकेशन पर आने वाली शिकायतों की स्थिति पर नजर रखी जाएगी. जिससे दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके. दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 28 विभाग काम कर रहे हैं. ग्रीन वार रूम सभी विभागों के बीच समन्वय का काम करेगा. इतना ही नहीं ग्रीन वार रूम दिल्ली में निर्माणाधीन साइट्स, मिक्सर प्लांट, कूड़ा जलने, धूल प्रदूषण आदि के दिशा निर्देशों को लागू करने की दिशा में काम करता है.
-
सर्दियों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री आरविंद केजरीवाल जी द्वारा 15 सूत्रीय 'विंटर एक्शन प्लान' की घोषणा।#DelhiFightsPollution https://t.co/kIp8OZxJQC pic.twitter.com/xr7Fh5Ezjn
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सर्दियों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री आरविंद केजरीवाल जी द्वारा 15 सूत्रीय 'विंटर एक्शन प्लान' की घोषणा।#DelhiFightsPollution https://t.co/kIp8OZxJQC pic.twitter.com/xr7Fh5Ezjn
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 29, 2023सर्दियों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री आरविंद केजरीवाल जी द्वारा 15 सूत्रीय 'विंटर एक्शन प्लान' की घोषणा।#DelhiFightsPollution https://t.co/kIp8OZxJQC pic.twitter.com/xr7Fh5Ezjn
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 29, 2023
सेटेलाइट से प्राप्त उत्तर का करेंगे विश्लेषण : इस ग्रीन वार रूम से सेटेलाइट डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों में खेतों में पराली जलने से संबंधित डेटा का भी विश्लेषण किया जाएगा. ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पाबंदियां प्रदूषण बढ़ने पर बढ़ाई और घटने पर घटाई जाती हैं. इस ग्रीन वार रूम से प्रदूषण की गंभीरता के बारे में भी पता लगाया जाएगा. इससे ग्रैप के नियमों को लागू करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें-पंजाब और हरियाणा में लगातार बढ़ रही पराली जलाने की घटनाएं, 15 दिनों में 322 पराली जलाने की घटनाएं