नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयोग कर रही है. बेहतर शिक्षा हर बच्चे को पहुंचाने के लिए शिक्षा निदेशालय और विभाग लगातार नई कवायद कर रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने गुरुवार को एक ऐप लांच किया है. शिक्षा निदेशालय ने 'डीओई निरीक्षण' एप की शुरुआत की, जिसकी लांचिंग शिक्षा मंत्री आतिशी ने की. यह इनोवेटिव एप्लिकेशन छात्रों और स्कूल प्रशासन के बीच की कड़ी बनेगा. इससे अभिभावक और शिक्षकों को स्कूल से संबंधित समस्याओं को उठाने और स्कूल प्रशासन द्वारा उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है.
विभाग तक भेज सकेंगे शिकायत: निदेशालय द्वारा विकसित किए गए इस ऐप के लांचिंग के बारे में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, "शिक्षा विभाग का यह तकनीकी हस्तक्षेप स्कूल में छात्रों और शिक्षकों की जरूरतों को तेजी से पूरा करने में बेहद मददगार साबित होगा. डीओई निरीक्षण एप हमारे स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. इसके द्वारा सरकारी स्कूलों के छात्र व शिक्षक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सीधे विभाग को स्कूल व पढ़ाई-लिखाई से जुड़े सुझाव व शिकायत भेज सकेंगे. उन्होंने कहा कि इनके सुझावों के साथ हमें अपने स्कूलों में जरूरी बदलाव लाने में मदद मिलेगी और इनकी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लिया जा सकेगा.
समाधान के लिए नहीं करना होगा इंतजार: शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि डीओई निरीक्षण ऐप के साथ रोज़मर्रा की स्कूल में आने वाली चुनौतियों का सामना करने वाले छात्र इन मुद्दों को आसानी से अपने प्रिंसिपल के ध्यान में ला सकते हैं. छात्रों और शिक्षकों को अपनी चिंताओं के समाधान के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
छात्र और शिक्षक समान रूप से अपने स्कूलों से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न और शिकायत दर्ज करने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं. एक बार जब उनकी समस्याएँ सबमिट हो जाती हैं, तो वे ऐप के भीतर अपने शिकायत की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं. शिकायतों और प्रश्नों से निपटने की पूरी प्रक्रिया की क्षेत्रीय, जिला और मुख्यालय स्तर पर डीडीई द्वारा बारीकी से निगरानी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली शिक्षा विभाग का नया आदेश- 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए परीक्षा में परफॉर्मेंस जरूरी, तभी मिलेगा...
ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल: छात्र व शिक्षक इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. इंस्टालेशन पर उपयोगकर्ताओं को ड्रॉपडाउन सूची से अपना 'लॉगिन प्रकार' चुनना होगा जिसमें छात्र, शिक्षक, स्कूल, डीडीई और मुख्यालय जैसे विकल्प शामिल हैं. इसके बाद उपयोगकर्ता अपना संबंधित छात्र या शिक्षक आईडी दर्ज करके आगे बढ़ सकते हैं और डैश बोर्ड पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है. साथ ही वो समस्या से जुड़ी फोटो भी ऐप पर अपलोड कर सकते है.
ये भी पढ़ें: NDA परीक्षा में दिल्ली सरकार के AFPS के 32 छात्रों ने मारी बाजी, मिलने पहुंची शिक्षा मंत्री आतिशी