नई दिल्ली: 6 अगस्त 2019 को दिल्ली के जाकिर नगर में भीषण आग लगी थी. इस आग में चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारियों ने 13 लोगों का रेस्क्यू किया था.
इस भीषण आग की घटना में रेस्क्यू के क्रम में फायर सर्विस के 4 कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था. इलाज के बाद अब वे चारों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी बहादुरी के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से आज उन्हें इनाम भी दिया गया है.
डीएफएस डायरेक्टर ने सौंपा चेक
दिल्ली फायर सर्विस के मुख्यालय में बुधवार को फायर सर्विस के डायरेक्टर ने इन चारों कर्मचारियों को दो-दो लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक दिया. साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली फायर सर्विस के सभी कर्मचारी आपदा के समय लोगों की जान बचाने में अपनी जान की परवाह नहीं करते और यह न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि मानवता के मद्देनजर भी एक बड़ी बात है.
अनाजमंडी में भी दिखी थी बहादुरी
गौरतलब है कि ऐसी किसी भी आग की घटना में फायर सर्विस के कर्मचारी बहादुरी से न सिर्फ आग पर काबू पाते हैं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटे रहते हैं. हाल ही में अनाज मंडी की आग की घटना में भी यह देखने को मिला था, जब फायर सर्विस के कर्मचारी राजेश शुक्ला ने अपनी जान पर खेलकर 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं इसमें भी एक कर्मचारी जख्मी हुआ था, जिससे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने मिलकर शाबासी भी दी थी.