नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के मौके पर इस बार दिल्ली सरकार कुल 122 शिक्षकों को सम्मानित करेगी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक, कोरोना काल में दिल्ली में शिक्षकों ने बेहतरीन काम किया है और इस काम को भी अवार्ड का आधार बनाया गया है. इस बार फेस ऑफ DOE अवार्ड नाम से एक नई श्रेणी में भी 2 शिक्षकों को अवार्ड दिया जाएगा.
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के समय पर शिक्षकों ने कई महत्वपूर्ण काम किए. उन्होंने पेंडेमिक काल में तो ड्यूटी दी ही, साथ ही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया. कोरोना काल में जो बच्चे माइग्रेशन की वजह से चले गए थे, उन बच्चों को ढूंढ-ढूंढ कर पढ़ाने के लिए लाया गया. बच्चों के फोन रिचार्ज कराए गए, टेबलेट अरेंज किए गए और ऐसे तमाम काम है, जो शिक्षकों ने किये हैं और जिनके लिए उनका सम्मान बनता है.
शिक्षा मंत्री ने बताया इस साल अवार्ड की संख्या बढ़ाई गई है. पहले जहां 15 साल के एक्सीलेंस को ध्यान में रखकर अवार्ड दिए जाते थे तो वहीं अब यह 3 साल कर दिए गए हैं. नए अवार्ड्स में गेस्ट टीचर्स और प्राइवेट स्कूल टीचर्स को भी शामिल किया गया है. इस साल 2 ऐसे शिक्षकों को भी सम्मान दिया जा रहा है, जो अपने उल्लेखनीय काम से एक नई पहचान बना चुके हैं. इन्हें फेस ऑफ DOE अवार्ड दिया जा रहा है.
शिक्षक ने अपनी गाड़ी में बनाया बुक बैंक,10 रुपये में किराये पर देते हैं किताबें
इस अवार्ड के लिए 2 शिक्षक राजकुमार और सुमन अरोड़ा का नाम भी सार्वजनिक किया गया है. शिक्षक राजकुमार ने 32 घंटे सितार बजाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है तो वही सुमन अरोड़ा ने ऐसे बच्चों की मदद की है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तो करना चाहते थे लेकिन उनके पास साधन नहीं थे.
सितार वादक राजकुमार ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम, देखिए EXCLUSIVE INTERVIEW
मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर इन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया जाएगा. उन्होंने अपील की कि शिक्षक दिवस के मौके पर सभी लोग कम से कम अपने एक शिक्षक को फोन कर धन्यवाद जरूर करें.