नई दिल्ली: घर में पेड़-पौधे लगाना सभी को अच्छा लगता है, जिससे घर की सुंदरता बढ़ाई जा सके. इसलिए यदि आप भी अपने घरों में पौधे लगाना चाहते हैं, लेकिन आपपास कहीं पौधे नहीं मिल पा रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने घर में मुफ्त में पौधे लगा पाएंगे. साथ ही घर के आसपास भी पौधारोपण कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि ये पौधे आपको मुफ्त में मिलेंगे.
दरअसल दिल्ली सरकार, राजधानी में शुद्ध वातावरण और पर्यावरण को महत्व को देखते हुए दिल्ली के लोगों को फ्री में पौधे वितरित कर रही है. जो दिल्ली निवासी पौधे लगाने चाहते हैं, वह दिल्ली सरकार की 14 नर्सरी से संपर्क कर सकते हैं. इन सरकारी नर्सरी में जाकर फ्री में पौधे लिए जा सकते हैं.
इस संबंध में आईटीओ स्थित सरकारी नर्सरी के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि, इस नर्सरी से साल 2010 से फ्री में पौधे दिए जा रहे हैं. यहां से सालाना 2 लाख से ज्यादा पौधे बांट दिए जाते हैं. दिल्ली में वन महोत्सव चल रहा है. लोगों को फ्री में पौधे चाहिए तो वे यहां से पौधे ले सकते हैं. इसके लिए दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा. इस तरह से एक व्यक्ति एक बार में अपनी पसंद का पौधा आधार कार्ड दिखाकर ले सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि पौधे लेने के लिए व्यक्ति के पास दिल्ली का आधार कार्ड होना जरूरी है, अन्यथा वह पौधे लेने के लिए पात्र नहीं होगा.
अनिल कुमार ने आगे कहा, बहुत जल्द यह नर्सरी यहां से शिफ्ट हो जाएगी. यहां जी 20 समिट को लेकर 16 हजार पौधे तैयार हो रहे हैं और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है. वहीं पास के एक अन्य नर्सरी इंचार्ज ने बताया कि, यहां मौजूद पौधों को कोंडली और आनंद विहार शिफ्ट कर दिया गया है. अब यहां जी 20 समिट को लेकर पौधे तैयार किए जा रहे हैं.
मिलेंगे ये पौधे: दिल्ली सरकार की नर्सरी से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधीय पौधे फ्री में लिए जा सकते हैं. इनमें आंवला, कड़ी पत्ता, घृत्त कुमारी, गिलोय, नीम, अजवाइन, तुलसी, बेल पत्र आदि पौधे मौजूद हैं. इसके अलावा कई अन्य प्रकार के पौधे भी लिए जा सकते हैं.
इन सरकारी नर्सरी से ले सकते हैं पौधे: अलीपुर नर्सरी, आनंद विहार नर्सरी, अरावली मॉडर्न फॉरेस्ट नर्सरी, बिरला मंदिर नर्सरी, बरार स्क्वायर दिल्ली कैंट नर्सरी, हौज रानी सिटी फॉरेस्ट नर्सरी, आईटीओ नर्सरी, कमला नेहरू रिज नर्सरी, खरखरी जटमल नर्सरी, कोंडली नर्सरी, ममूरपुर नर्सरी, पूठ कलां नर्सरी और कुतबगढ़ नर्सरी एंव रेवला खानपुर नर्सरी से पौधे ले सकते हैं.
इस पोर्टल से मुफ्त में बुक करें पौधे: दिल्ली सरकार की वेबसाइट http://dillifreetree.eforest.delhi.gov.in/ पर जाकर लोग घर बैठे ही अपने पसंदीदा पौधे की बुकिंग कर सकते हैं. आवेदक को पौधा मिलने पर पौधे के साथ एक सेल्फी क्लिक करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इसके द्वारा विभाग, वितरित किए गए पौधे के रियल टाइम डेटा की जानकारी रख सकेंगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में वन महोत्सव का आगाज, सीएम केजरीवाल ने रखा है 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
यह भी पढ़ें- Central Ridge: वन्यजीवों को अब अपने घर पर मिलेगा भोजन-पानी, जीव प्रेमी फीडिंग प्वाइंट पर दे सकेंगे खाना