नई दिल्ली: लगातार ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही दिल्ली की स्थिति अब कुछ ठीक होती दिख रही है. 5 मई को पहली बार केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को 730 टन ऑक्सीजन की सप्लाई मिली. यह अभी तक किसी भी एक दिन में मिली सबसे अधिक सप्लाई है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार शुरू से मांग करती रही है कि दिल्ली की जरूरत हर दिन 700 टन से ज्यादा की है. हालांकि अब यह जरूरत बढ़कर 976 टन हो गई है.
हर दिन मिले इतनी सप्लाई
लेकिन एक दिन में मिली इतनी सप्लाई के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पीएम को लिखे गए पत्र में सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की खपत 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन की है. हम लगातार केंद्र सरकार से प्रार्थना कर रहे थे कि इतनी ऑक्सिजन हमें दी जाए.