नई दिल्लीः एक तरफ महंगाई के कारण लोगों को परेशानी हो रही है, दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के भाव भी लोगों रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी बीच आज राहत की बात यह है कि घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों कोई भी वृद्धि नहीं हुई है. दिल्ली में आज पेट्रोल 101.9 रुपये, जबकि डीजल का दाम 89.93 रुपये प्रति लीटर है.
देश के बाकी तीनों महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.89 रुपये, कोलकाता में 102.14 रुपये और चेन्नई में 102.55 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम मुंबई में डीजल के दाम 97.51 रुपये, कोलकाता में 93.08 रुपये और चेन्नई में 94.44 रुपये है.
ये भी पढ़ेंः- जुलाई में ईंधन की मांग में वृद्धि, पेट्रोल की खपत महामारी-पूर्व के स्तर पर
बता दें कि भारत में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की कमाई का मुख्य जरिया है तेल पर टैक्स. केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में राज्य सरकार वैट के रूप में कमाई करते हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गए हैं.
वहीं लगातार बढ़ रही पेट्रोल कीमतों के चलते अब चार पहिया वाहन चालक CNG की तरफ रुख कर रहे हैं. बाजार में चार पहिया सीएनजी गाड़ियां तो मौजूद हैं, लेकिन मौजूदा समय में जो लोग Petrol की चार पहिया गाड़ी चला रहे हैं. उनके पास गाड़ी में CNG किट लगवाने का विकल्प मौजूद है. ज्ञात रहे कि यह विकल्प ना सिर्फ किफायती है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.