नई दिल्ली: देश के अनेक हिस्सों में भारी बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो चुका है. जिसका किसानों द्वारा उगाई जाने वाली सीजन की हरी सब्जियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाने के साथ ही आम जनता को भी महंगी सब्जियां खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आज़ादपुर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसकी वजह ये है कि एक तो दिल्ली में यमुना में आई भीषण बाढ़ के कारण यूपी, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से ट्रकों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हरियाणा के तमाम हिस्सों में भी पानी भर गया है. जिसकी वजह से खेतों में लगी सब्जियां खराब हो गई हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ ही है, साथ ही ग्राहको को भी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Floods: मुखर्जी नगर इलाके में घुसा नाले का बदबूदार पानी, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
आलम यह है कि पिछले महीने 50 रुपये के अंदर बिक रहे टमाटर सहित अन्य सब्जियां फिलहाल शतक पूरा कर चुकी हैं. इसके अलावा बिना सीजन वाली सब्जियों में भी डेढ़ से दो सौ रुपये पार होने की होड़ लगी हुई है. इसमें मुख्य रूप से हर सब्जी में इस्तेमाल होने वाला टमाटर के अलावा फूलगोभी उसके हरी मटर शामिल है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में ईटीवी संवाददाता ने ग्राउंड पर जाकर देखा तो पाया कि बैगन, तोरी, घीया, भिंडी, करेला, पालक और हरी सब्जियां 60 से 90 रुपये प्रतिकिलो के होलसेल के भाव से बिक रही हैं. वहीं अदरक की बात करें तो यह भी 260 रुपये प्रति किलो से कम नहीं हो रहा है वहीं लहसुन भी अदरक के बराबरी करने की होड़ में लगा हुआ है.
क्या कहते हैं व्यापारी.....
हरी सब्जियों का होलसेल करने वाले व्यापारी सोनू ने बताया कि फिलहाल डेढ़ महीने तक सब्जियों के भाव में खास गिरावट की उम्मीद नहीं की जा सकती है. जब तक बारिश का मौसम नहीं बीत जाता और किसानों के खेत पानी पूरी तरह से नहीं सूख जाता, तब तक हरी सब्जियों के रेट में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है.
वहीं टमाटर होलसेल विक्रेता सदानन्द यादव ने बताया कि एक तो बारिश दूसरी तरफ दिल्ली में बाढ़ से गाड़ियों की एंट्री नहीं होने के कारण टमाटर के भाव में उछाल आया था. जैसे ही बाहर से गाड़ियां आनी शुरू होंगी रेट में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. बताया कि आज ए ग्रेड टमाटर का रेट 3300 रुपये प्रति कैरट व बी ग्रेड टमाटर का रेट 2100 रुपये प्रति कैरेट है. बता दें कि एक कैरेट में 25 किलो टमाटर बिकता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Floods: राजधानी के 35 रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, 30 हजार से अधिक लोग विस्थापित, करोड़ों का नुकसान