ETV Bharat / state

फ्री बिजली से MLA के रेट तक, सुनिए गोवा और दिल्ली के मंत्रियों की तीखी बहस - बिजली बिल

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री Satyendra Jain ने सोमवार को गोवा में अपने समकक्ष Nilesh Cabral से बिजली सब्सिडी की संभावना पर खुली बहस की. गोवा को निर्बाध मुफ्त बिजली मिलने के मुद्दे पर दोनों की राय अलग-अलग रही.

delhi energy minister satyendar jain debates power subsidy with nilesh cabral
बहस
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:09 PM IST

नई दिल्ली/गोवा : दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को गोवा में अपने समकक्ष नीलेश कैबरल से बिजली सब्सिडी की संभावना पर खुली बहस की. इस बहस का मुख्य मुद्दा था कि क्या गोवा को निर्बाध मुफ्त बिजली मिल सकती है? अगले साल फरवरी में सत्ता में आने पर आप ने यही वादा किया था. दिल्ली और गोवा के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन और नीलेश कैबरल की इस पर राय जुदा रही. बीजेपी के मौजूदा बिजली मंत्री नीलेश कैबरल ऐसा नहीं सोचते हैं.

इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश के अंदर अकेली दिल्ली सरकार है, जिसका बजट पॉजिटिव में चल रहा है. उन्होंने गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैबरल से सवाल किया कि आप निजी कंपनियों को क्यों सपोर्ट कर रहे हैं. इस पर Nilesh Cabral का कहना था कि ऐसा नहीं है. हम जनता के हित के लिए काम करते हैं. गोवा की पावर मिनिस्ट्री दिल्ली से भी ज्यादा सब्सिडी दे रही है, लेकिन दे किसको रही है, ये नहीं पता. जनता को तो फ्री बिजली नहीं मिल रही. दिल्ली में दो करोड़ की आबादी है. ढाई हजार करोड़ की सब्सिडी देते हैं.

बिजली बिल माफ करने के मसले पर सत्येंद्र जैन और नीलेश कैबरल में छिड़ी बहस

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर गोवा की सरकार ज्यादा बिजली दे रही है तो जनता को क्यों नहीं मिल रही. यही तो हम बता रहे हैं कि कहीं न कहीं कांट्रेक्टर के पास चली जाती है. कंपनियों के पास चली जाती है. जनता के पास नहीं जाती है. जनता को बिल्कुल ट्रांसपेरेंट कर दो. सत्येंद्र जैन ने कहा कि जितने भी बिल हैं वो गलत आए हैं. मैं कल से आया हूं और कई लोगों से यहां मिला, उनकी यही शिकायत थी. जैसा कि केजरीवाल साहब ने कहा है कि पेंडिंग बिल घरेलू उपभोक्ताओं के माफ होंगे. 24 घंटे बिजली आएगी, इस बात की गारंटी है. सबको 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.

दूसरा मुद्दा बिजली बिलों को लेकर था. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जितने भी बिल गलत आए हैं, उसे माफ किया जाएगा. गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैबरल ने इस पर असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि बिल को माफ करने से सरकार को नुकसान होगा. सही तो ये तरीका है कि उपभोक्ता को समय से बिजली बिल देना जाहिए.

बिजली बिल माफ करने के मसले में दोनों मंत्रियों में एक समय तकरार भी हो गई जब दिल्ली के ऊर्जा मंत्री ने ये कहा कि हम पुराना 20 करोड़ का घरेलू उपभोक्ताओं का बिल माफ कर देंगे. नीलेश कैबरल ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि इससे तो राजस्व का नुकसान होगा. इस पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि 20 करोड़ में तो MLA नहीं मिलते हैं. ये तो छोटी रकम है. गोवा के ऊर्जा मंत्री ने इस पर नाराजगी जताई और बोले कि देखिए आप दिल्ली के MLA हैं और हम गोवा के हैं. गोवा में MLA बिकता नहीं है.

जैन ने बहस में कहा कि 87 फीसदी यूनिट आ रहा है तो दिक्कत क्या है. आप गोवा के किसी भी अपने पड़ोसी से पूछ लिजिए कि क्या उनका बिल 300 यूनिट से कम आता है. नीलेश कैबरल ने कहा कि आप का ये दावा कितना सही है कि 80 फीसदी का बिल 300 से कम आता है.

जैन ने कहा कि गोवा के लोग कहते हैं कि 300 यूनिट से कम बिल नहीं आता, लेकिन मैं कहता हूं कि अगर ऐसा है तो इनको वोट मत देना, अबकि चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट दे देना. सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर हम दिल्ली में फ्री में बिजली दे सकते हैं तो गोवा में क्यों नहीं दे सकते. दोनों मंत्रियों में प्रति व्यक्ति बजट पर भी चर्चा हुई. Nilesh Cabral ने दिल्ली के Energy Minister से सवाल किया कि आपका कहना है कि गोवा का प्रति व्यक्ति बजट ज्यादा है. इस पर जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से सबसे कम सहायता मिलती है, जबकि गोवा को 10 गुना ज्यादा सहायता मिलती है.

मालूम हो कि 14 जुलाई को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind kejriwal ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आने पर हर गोवा परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी.

ये भी पढ़ें-'पंजाब की तरह दिल्ली के किसानों को मुफ्त बिजली क्यों नहीं'

उन्होंने यह भी कहा था कि वे सभी लंबित बिजली बकाया को माफ कर देंगे और कृषि उद्देश्यों के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करेंगे. उनका कहना है कि गोवा के लोग बढ़े हुए बिजली बिल से तंग आ चुके हैं. जब आप सरकार बनाएगी तो आप प्रत्येक गोवा परिवार के लिए हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी देगी.

ये भी पढ़ें-बिजली बिलों पर लगने वाले पेंशन चार्ज में बढ़ोतरी पर बिफरे आदेश गुप्ता

राज्य की अपनी यात्रा के दौरान, केजरीवाल ने चार "गारंटियों" की घोषणा की थी. केजरीवाल ने यह भी वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी को राज्य में शासन करने का मौका मिलता है तो वे सभी पुराने बिजली बिल माफ कर देंगे. इसके बाद गोवा में भाजपा के साथ खुली बहस में आप ने बिजली सब्सिडी देने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें-सत्येन्द्र जैन को आदेश गुप्ता की चेतावनी, ...तो काट देंगे घर का पानी कनेक्शन

नई दिल्ली/गोवा : दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को गोवा में अपने समकक्ष नीलेश कैबरल से बिजली सब्सिडी की संभावना पर खुली बहस की. इस बहस का मुख्य मुद्दा था कि क्या गोवा को निर्बाध मुफ्त बिजली मिल सकती है? अगले साल फरवरी में सत्ता में आने पर आप ने यही वादा किया था. दिल्ली और गोवा के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन और नीलेश कैबरल की इस पर राय जुदा रही. बीजेपी के मौजूदा बिजली मंत्री नीलेश कैबरल ऐसा नहीं सोचते हैं.

इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश के अंदर अकेली दिल्ली सरकार है, जिसका बजट पॉजिटिव में चल रहा है. उन्होंने गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैबरल से सवाल किया कि आप निजी कंपनियों को क्यों सपोर्ट कर रहे हैं. इस पर Nilesh Cabral का कहना था कि ऐसा नहीं है. हम जनता के हित के लिए काम करते हैं. गोवा की पावर मिनिस्ट्री दिल्ली से भी ज्यादा सब्सिडी दे रही है, लेकिन दे किसको रही है, ये नहीं पता. जनता को तो फ्री बिजली नहीं मिल रही. दिल्ली में दो करोड़ की आबादी है. ढाई हजार करोड़ की सब्सिडी देते हैं.

बिजली बिल माफ करने के मसले पर सत्येंद्र जैन और नीलेश कैबरल में छिड़ी बहस

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर गोवा की सरकार ज्यादा बिजली दे रही है तो जनता को क्यों नहीं मिल रही. यही तो हम बता रहे हैं कि कहीं न कहीं कांट्रेक्टर के पास चली जाती है. कंपनियों के पास चली जाती है. जनता के पास नहीं जाती है. जनता को बिल्कुल ट्रांसपेरेंट कर दो. सत्येंद्र जैन ने कहा कि जितने भी बिल हैं वो गलत आए हैं. मैं कल से आया हूं और कई लोगों से यहां मिला, उनकी यही शिकायत थी. जैसा कि केजरीवाल साहब ने कहा है कि पेंडिंग बिल घरेलू उपभोक्ताओं के माफ होंगे. 24 घंटे बिजली आएगी, इस बात की गारंटी है. सबको 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.

दूसरा मुद्दा बिजली बिलों को लेकर था. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जितने भी बिल गलत आए हैं, उसे माफ किया जाएगा. गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैबरल ने इस पर असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि बिल को माफ करने से सरकार को नुकसान होगा. सही तो ये तरीका है कि उपभोक्ता को समय से बिजली बिल देना जाहिए.

बिजली बिल माफ करने के मसले में दोनों मंत्रियों में एक समय तकरार भी हो गई जब दिल्ली के ऊर्जा मंत्री ने ये कहा कि हम पुराना 20 करोड़ का घरेलू उपभोक्ताओं का बिल माफ कर देंगे. नीलेश कैबरल ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि इससे तो राजस्व का नुकसान होगा. इस पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि 20 करोड़ में तो MLA नहीं मिलते हैं. ये तो छोटी रकम है. गोवा के ऊर्जा मंत्री ने इस पर नाराजगी जताई और बोले कि देखिए आप दिल्ली के MLA हैं और हम गोवा के हैं. गोवा में MLA बिकता नहीं है.

जैन ने बहस में कहा कि 87 फीसदी यूनिट आ रहा है तो दिक्कत क्या है. आप गोवा के किसी भी अपने पड़ोसी से पूछ लिजिए कि क्या उनका बिल 300 यूनिट से कम आता है. नीलेश कैबरल ने कहा कि आप का ये दावा कितना सही है कि 80 फीसदी का बिल 300 से कम आता है.

जैन ने कहा कि गोवा के लोग कहते हैं कि 300 यूनिट से कम बिल नहीं आता, लेकिन मैं कहता हूं कि अगर ऐसा है तो इनको वोट मत देना, अबकि चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट दे देना. सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर हम दिल्ली में फ्री में बिजली दे सकते हैं तो गोवा में क्यों नहीं दे सकते. दोनों मंत्रियों में प्रति व्यक्ति बजट पर भी चर्चा हुई. Nilesh Cabral ने दिल्ली के Energy Minister से सवाल किया कि आपका कहना है कि गोवा का प्रति व्यक्ति बजट ज्यादा है. इस पर जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से सबसे कम सहायता मिलती है, जबकि गोवा को 10 गुना ज्यादा सहायता मिलती है.

मालूम हो कि 14 जुलाई को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind kejriwal ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आने पर हर गोवा परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी.

ये भी पढ़ें-'पंजाब की तरह दिल्ली के किसानों को मुफ्त बिजली क्यों नहीं'

उन्होंने यह भी कहा था कि वे सभी लंबित बिजली बकाया को माफ कर देंगे और कृषि उद्देश्यों के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करेंगे. उनका कहना है कि गोवा के लोग बढ़े हुए बिजली बिल से तंग आ चुके हैं. जब आप सरकार बनाएगी तो आप प्रत्येक गोवा परिवार के लिए हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी देगी.

ये भी पढ़ें-बिजली बिलों पर लगने वाले पेंशन चार्ज में बढ़ोतरी पर बिफरे आदेश गुप्ता

राज्य की अपनी यात्रा के दौरान, केजरीवाल ने चार "गारंटियों" की घोषणा की थी. केजरीवाल ने यह भी वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी को राज्य में शासन करने का मौका मिलता है तो वे सभी पुराने बिजली बिल माफ कर देंगे. इसके बाद गोवा में भाजपा के साथ खुली बहस में आप ने बिजली सब्सिडी देने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें-सत्येन्द्र जैन को आदेश गुप्ता की चेतावनी, ...तो काट देंगे घर का पानी कनेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.