ETV Bharat / state

बिजली से जीवित है दिल्ली! राजधानी में बिजली की मांग ने बनाया नया रिकॉर्ड - june

दिल्ली में बढ़ते तापमान के चलते बिजली की रिकॉर्ड मांग 7409 मेगा वाट दर्ज की गई. बढ़ते बिजली भार के पीछे मुख्य कारण कूलिंग लोड है.

दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगा वाट रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 10:39 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली का पारा रोज एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है. इस बढ़ते तापमान का असर दिल्ली में बिजली की मांग पर पड़ रहा है. बुधवार को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगा वाट रिकॉर्ड की गई.

बिजली कंपनियां काफी समय से अनुमान लगा रही थी कि इस साल गर्मी के मौसम में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 74 हजार मेगावाट तक पहुंच सकती है.

दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगा वाट रिकॉर्ड

पहली बार इतनी मांग
दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगावाट दर्ज की गई है.

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली के ऊपर बढ़ते बिजली भार के पीछे कूलिंग लोड मुख्य कारण है.

एक अनुमान के मुताबिक गर्मियों में दिल्ली की लगभग 50% बिजली की मांग एसी, कूलर और पंखों के इस्तेमाल से बढ़ जाती है.

बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने अपने संबंधित क्षेत्रों में 3159 मेगावाट और 1686 मेगावाट की उच्चस्तरीय बिजली मांगों को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

पिछले 10 साल में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग-

  • 1 जुलाई 2019: 7214 मेगावाट
  • 10 जुलाई 2018: 7016 मेगावाट
  • 6 जून 2017 : 6526 मेगावाट
  • 1 जुलाई 2016: 6261 मेगावाट
  • 19 जून 2015: 5846 मेगावाट
  • 15 जुलाई 2014: 5925 मेगावाट
  • 6 जून 2013: 5653 मेगावाट
  • 5 जुलाई 2012: 5642 मेगावाट
  • 2 अगस्त 2011: 5028 मेगावाट
  • 1 जुलाई 2010: 4720 मेगावाट
  • 8 जुलाई 2009: 4408 मेगावाट

नई दिल्ली: दिल्ली का पारा रोज एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है. इस बढ़ते तापमान का असर दिल्ली में बिजली की मांग पर पड़ रहा है. बुधवार को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगा वाट रिकॉर्ड की गई.

बिजली कंपनियां काफी समय से अनुमान लगा रही थी कि इस साल गर्मी के मौसम में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 74 हजार मेगावाट तक पहुंच सकती है.

दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगा वाट रिकॉर्ड

पहली बार इतनी मांग
दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगावाट दर्ज की गई है.

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली के ऊपर बढ़ते बिजली भार के पीछे कूलिंग लोड मुख्य कारण है.

एक अनुमान के मुताबिक गर्मियों में दिल्ली की लगभग 50% बिजली की मांग एसी, कूलर और पंखों के इस्तेमाल से बढ़ जाती है.

बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने अपने संबंधित क्षेत्रों में 3159 मेगावाट और 1686 मेगावाट की उच्चस्तरीय बिजली मांगों को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

पिछले 10 साल में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग-

  • 1 जुलाई 2019: 7214 मेगावाट
  • 10 जुलाई 2018: 7016 मेगावाट
  • 6 जून 2017 : 6526 मेगावाट
  • 1 जुलाई 2016: 6261 मेगावाट
  • 19 जून 2015: 5846 मेगावाट
  • 15 जुलाई 2014: 5925 मेगावाट
  • 6 जून 2013: 5653 मेगावाट
  • 5 जुलाई 2012: 5642 मेगावाट
  • 2 अगस्त 2011: 5028 मेगावाट
  • 1 जुलाई 2010: 4720 मेगावाट
  • 8 जुलाई 2009: 4408 मेगावाट
Intro:दिल्ली में पारा रोज़ एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है, बढ़ते तापमान का असर दिल्ली में बिजली की मांग पर साफ तौर पर पड़ता नजर आ रहा है, आज दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगावाट रिकॉर्ड की गई.


Body:दिल्ली में बिजली की मांग रोज एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है, कल दिल्ली में बिजली की मांग 7241 मेगा वाट दर्ज की गई थी, जबकि आज दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगावाट दर्ज की गई है.

बिजली कंपनियां काफी समय से अनुमान लगा रही थी कि इस वर्ष गर्मी के मौसम में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 74 मेगावाट तक पहुंच सकती है.

दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7409 मेगावाट दर्ज की गई है.

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं, दिल्ली के बिजली भार में वृद्धि के पीछे कूलिंग लोड मुख्य कारण है, अनुमान के मुताबिक गर्मियों में दिल्ली की लगभग 50% बिजली की मांग एसी, कूलर और पंखों के इस्तेमाल से बढ़ जाती है.

बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने अपने संबंधित क्षेत्रों में 3159 मेगावाट और 1686 मेगावाट की उच्चस्तरीय बिजली मांगों को सफलतापूर्वक पूरा किया.


पिछले 10 वर्षों की दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग

1 जुलाई 2019: 7214 मेगावाट

10 जुलाई 2018: 7016 मेगावाट

6 जून 2017 : 6526 मेगावाट

1 जुलाई 2016: 6261 मेगावाट

19 जून 2015: 5846 मेगावाट

15 जुलाई 2014: 5925 मेगावाट

6 जून 2013: 5653 मेगावाट

5 जुलाई 2012: 5642 मेगावाट

2 अगस्त 2011: 5028 मेगावाट

1 जुलाई 2010: 4720 मेगावाट

8 जुलाई 2009: 4408 मेगावाट


Conclusion:अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग कोई नया कीर्तिमान स्थापित करती है या नहीं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.