नई दिल्ली: दिल्ली में CAA-NRC के खिलाफ हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के लिए दिल्ली में राजनीति गर्म है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.
'5 लाख और सरकारी नौकरी दी जा रही है'
इसी कड़ी में गुरुवार को नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दिल्ली में बस जलाओ और 5 लाख का इनाम पाओ, यही मुहिम दिल्ली सरकार चला रही है. जो लोग दंगा और बसों में तोड़फोड़ और बसों को जला रहे हैं, उनको 5 लाख और सरकारी नौकरी दी जा रही है.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा जिन लोगों के द्वारा दिल्ली में हुड़दंग किया गया है, उपद्रव मचाया गया है और बसों में तोड़फोड़ और 70 लाख के बस को जलाया गया है, उनको 5 लाख और सरकारी नौकरी के इनाम दिया जा रहा है.
15 दिसंबर को हुआ था हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि 15 दिसंबर को एनआरसी और सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. जिसमें बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी, इस मामले में पुलिस ने जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दो मामला दर्ज किया था और10 लोगों को गिरफ्तार किया था.