ETV Bharat / state

MCD Election: दिल्ली निर्वाचन आयोग ने 4 दिसंबर तक एक्जिट पोल पर लगाई रोक

राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) नजदीक हैं और 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आने हैं. इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने दो दिसंबर से लेकर चार दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे तक एक्जिट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर रोक लगा दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम का चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) नजदीक हैं और 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आने हैं. चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने दो दिसंबर से लेकर चार दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे तक एक्जिट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर रोक लगा दी है.

आयोग ने डीएमसी एक्ट 1957 के तहत अनुच्छेद 243 के सेक्शन सात के अंतर्गत यह निर्णय लिया है. इस दौरान कोई भी चुनाव परिणाम से संबंधित पोल सर्वे, बैनर, पोस्टर या सीटों के आंकलन संबंधी सूचनाओं के प्रसारण पर पूरी तरह रोक रहेगी. आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव के दौरान वहां लागू किए गए इस नियम के बाद वहां शांति-व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिली थी, इसलिए दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी इसे लागू किया जा रहा है.

दिल्ली निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल पर लगाई रोक
दिल्ली निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल पर लगाई रोक

आयोग ने एमसीडी चुनाव को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि नगर निगम चुनाव को लेकर पहले ही आयोग ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया था. ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न किया जाए, इसलिए एग्जिट पोल पर रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़ेंः ताहिर हुसैन को बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप हटाने वाली याचिका खारिज

बता दें, इस बार नगर निगम चुनाव में आप और भाजपा दो मुख्य प्रतिद्वंदी सामने नजर आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी जहां एमसीडी चुनाव में 230 सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस भी अपना मेयर बनाने के क्रम में हुंकार भर रही है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी जो बीते 15 साल से एमसीडी की सत्ता में रही है, उसका दावा है कि दिल्ली में वह चौथी बार एमसीडी में सरकार बनाने जा रही हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम का चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) नजदीक हैं और 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणाम आने हैं. चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने दो दिसंबर से लेकर चार दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे तक एक्जिट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर रोक लगा दी है.

आयोग ने डीएमसी एक्ट 1957 के तहत अनुच्छेद 243 के सेक्शन सात के अंतर्गत यह निर्णय लिया है. इस दौरान कोई भी चुनाव परिणाम से संबंधित पोल सर्वे, बैनर, पोस्टर या सीटों के आंकलन संबंधी सूचनाओं के प्रसारण पर पूरी तरह रोक रहेगी. आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव के दौरान वहां लागू किए गए इस नियम के बाद वहां शांति-व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिली थी, इसलिए दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी इसे लागू किया जा रहा है.

दिल्ली निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल पर लगाई रोक
दिल्ली निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल पर लगाई रोक

आयोग ने एमसीडी चुनाव को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि नगर निगम चुनाव को लेकर पहले ही आयोग ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया था. ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न किया जाए, इसलिए एग्जिट पोल पर रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़ेंः ताहिर हुसैन को बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप हटाने वाली याचिका खारिज

बता दें, इस बार नगर निगम चुनाव में आप और भाजपा दो मुख्य प्रतिद्वंदी सामने नजर आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी जहां एमसीडी चुनाव में 230 सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस भी अपना मेयर बनाने के क्रम में हुंकार भर रही है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी जो बीते 15 साल से एमसीडी की सत्ता में रही है, उसका दावा है कि दिल्ली में वह चौथी बार एमसीडी में सरकार बनाने जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.