नई दिल्ली: अपनी मांगों को ना माने जाने से नाराज कई डीटीसी कर्मचारियों ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है.
विरोध जताने के लिए किया नामांकन
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डीटीसी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी संगठन के नेता मनोज ने बताया कि वह पिछले कई सालों से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया. जिसके विरोध स्वरूप डीटीसी के कई कर्मचारी नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के गुंडों द्वारा कई बार हमारे ऊपर हमला किया गया. जिसमें हमारे कई कर्मचारी घायल हो गए थे.
'राजनीति का जवाब राजनीति से देंगे'
उनका कहना है कि कई बार हमने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की. लेकिन इसके बावजूद हमारी मांगों पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मनोज ने बताया कि हमारे समस्याओं पर दिल्ली सरकार द्वारा राजनीति की जा रही है. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम चुनाव लड़ेंगे और राजनीति का जवाब राजनीति से देंगे.