नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में गिनती के चंद दिन बचे हैं. लेकिन इससे पहले जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. इस अवसर पर दिल्ली के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद हंसराज हंस और विजय गोयल भी मौजूद थे.
बीजेपी में शामिल होने वालों में उत्तरी नगर निगम से आम आदमी पार्टी के मनोनीत पार्षद जय कुमार बंसल और निर्वाचित पार्षद अर्चना समेत तकरीबन एक दर्जन से अधिक आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है. जनप्रतिनिधि बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता से काम कराने का वादा किया था. वह नहीं करा पाए. क्योंकि पार्टी में इनकी बात सुनी नहीं जाती और इसी उपेक्षा के चलते वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.
सबके सम्मान का रखा जाएगा ख्याल
वहीं इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में आएं, यह काफी सुकून देने वाली बात है. वे आश्वासन देते हैं कि भाजपा में किसी को भी उनके सम्मान में कमी नहीं मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री व दिल्ली चुनाव के प्रभारी बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी में शामिल हुए सबका स्वागत करते हुए कहा कि इन दिनों चुनाव प्रचार में अरविंद केजरीवाल जगह-जगह कह रहे हैं कि उन्हें आतंकवादी कहा जा रहा है. तो मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्हें ऐसा क्यों नहीं कहा जाए.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आखिरी हफ्ते में अरविंद केजरीवाल मोगा में खालिस्तान आतंकी के यहां ठहरे थे और जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा किसी के यहां रुकने में क्या हर्ज है. जो शाहीन बाग का समर्थन करते हैं, टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देते हैं, उसे आतंकवादी क्यों ना कहां जाए?