ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूल के शिक्षकों को 15 अक्टूबर तक टीका लगवाने का निर्देश दिया - सभी टीचर्स कराएं वैक्सीनेशन

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से लगातार शिक्षकों और कर्मचारियों कोविड-19 टीका लगवाने के लिए निर्देश दिया जा रहा है. वहीं निदेशालय ने अब निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि 15 अक्टूबर तक सभी शिक्षक और कर्मचारी कोविड-19 का टीका लगवा लें.

शिक्षा निदेशालय
शिक्षा निदेशालय
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ चरणबद्ध तरीके से सरकार ने नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी है. वहीं इस दौरान शिक्षा निदेशालय की ओर से लगातार शिक्षकों और कर्मचारियों कोविड-19 टीका लगवाने के लिए निर्देश दिया जा रहा है.

इस कड़ी अब डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन प्राइवेट स्कूल ब्रांच योगेश पाल सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि 15 अक्टूबर तक सभी शिक्षक और कर्मचारी कोविड-19 का टीका लगवा लें. इससे पहले शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कोविड-19 टीका लगवाने का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के वैक्सीनेशन का फिर स्कूल से मांगा डाटा

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन प्राइवेट स्कूल ब्रांच योगेश पाल सिंह ने कहा है कि जिस भी शिक्षक व कर्मचारी ने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है वह 15 अक्टूबर तक टीका लगवा लें. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद जिस भी शिक्षक या कर्मचारी ने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया होगा, उसे स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा और उस दिन वह एब्सेंट मार्क किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Delhi Vaccination: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिये विशेष टीकाकरण केंद्र

उन्होंने कहा कि हम सभी की सुरक्षा प्राथमिकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 का टीका लगवाना जरूरी है जिससे कि स्कूल में सुरक्षित माहौल बना रहे. इससे पहले शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने सभी सरकारी स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कोविड-19 टीका लगवाने का निर्देश दिया था. मालूम हो कि शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए आईटीओ पर स्थित एक सरकारी स्कूल में विशेष टीका कैंप भी बनाया गया था.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ चरणबद्ध तरीके से सरकार ने नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी है. वहीं इस दौरान शिक्षा निदेशालय की ओर से लगातार शिक्षकों और कर्मचारियों कोविड-19 टीका लगवाने के लिए निर्देश दिया जा रहा है.

इस कड़ी अब डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन प्राइवेट स्कूल ब्रांच योगेश पाल सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि 15 अक्टूबर तक सभी शिक्षक और कर्मचारी कोविड-19 का टीका लगवा लें. इससे पहले शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कोविड-19 टीका लगवाने का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के वैक्सीनेशन का फिर स्कूल से मांगा डाटा

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन प्राइवेट स्कूल ब्रांच योगेश पाल सिंह ने कहा है कि जिस भी शिक्षक व कर्मचारी ने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है वह 15 अक्टूबर तक टीका लगवा लें. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद जिस भी शिक्षक या कर्मचारी ने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया होगा, उसे स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा और उस दिन वह एब्सेंट मार्क किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Delhi Vaccination: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिये विशेष टीकाकरण केंद्र

उन्होंने कहा कि हम सभी की सुरक्षा प्राथमिकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 का टीका लगवाना जरूरी है जिससे कि स्कूल में सुरक्षित माहौल बना रहे. इससे पहले शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने सभी सरकारी स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कोविड-19 टीका लगवाने का निर्देश दिया था. मालूम हो कि शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए आईटीओ पर स्थित एक सरकारी स्कूल में विशेष टीका कैंप भी बनाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.