नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान किया गया. जिसके बाद सभी नेता रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. अब सभी को 11 फरवरी को आने वाले नतीजों की प्रतीक्षा है. ऐसे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके बताया कि चुनाव समाप्त होने के बाद उन्होंने क्या किया.
-
मुझसे पूछा किसी ने - क्या कर रहे हो मतदान के बाद!
— Manish Sisodia (@msisodia) February 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक मासूम खिलखिलाहट को सुनने से बेहतर क्या विकल्प हो सकता है! pic.twitter.com/kJqBbxHvHz
">मुझसे पूछा किसी ने - क्या कर रहे हो मतदान के बाद!
— Manish Sisodia (@msisodia) February 9, 2020
एक मासूम खिलखिलाहट को सुनने से बेहतर क्या विकल्प हो सकता है! pic.twitter.com/kJqBbxHvHzमुझसे पूछा किसी ने - क्या कर रहे हो मतदान के बाद!
— Manish Sisodia (@msisodia) February 9, 2020
एक मासूम खिलखिलाहट को सुनने से बेहतर क्या विकल्प हो सकता है! pic.twitter.com/kJqBbxHvHz
उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझसे किसी ने पूछा कि मतदान के बाद क्या कर रहे हो? मैंने कहा एक मासूम खिलखिलाहट को सुनने से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है.' इसी पोस्ट के साथ उन्होंने दो छोटे बच्चों के साथ खेलते हुए अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
पटपड़गंज से AAP प्रत्याशी हैं सिसोदिया
बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. ट्वीट किए गए तस्वीरों में दिल्ली के डिप्टी सीएम राजनीति से दूर बच्चों की दुनिया में खोए नजर आ रहे हैं.