ETV Bharat / state

'6 साल से लगातर बढ़ रही महंगाई', सिसोदिया बोले- देश के लिए चिंता की बात

देश में महंगाई के नए आंकड़े आए हैं और इन्हें आम आदमी पार्टी ने काफी चिंताजनक बताया है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बातचीत की.

Delhi deputy cm manish sisodia
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से खास बातचीत
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जताते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि महंगाई के जो आंकड़े आए हैं और जिस तरह बीते 6 साल से लगातार महंगाई बढ़ रही है, यह देश भर के लिए चिंता की बात है. उन्होंने इसे दिल्ली भाजपा नेताओं के बयान से भी जोड़ा और इसके बहाने उन्हें निशाने पर लिया.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से खास बातचीत

'फ्री का विरोध कर रही भाजपा'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी अब जब दिल्ली में चुनाव लड़ रही है, तो खुलकर दिल्ली सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है. वे फ्री बस, फ्री अस्पताल, फ्री इलाज, फ्री पढ़ाई, फ्री पानी, फ्री बिजली का विरोध कर रहे हैं. अगर ये सब चीजें महंगी कर देंगे तो फिर महंगाई बढ़ेगी क्यों नहीं.

'भाजपा अपने राज्यों में कम करें महंगाई'
गौरतलब है कि बीते दिन भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने फ्री योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया था और उन्होंने कहा था कि एक वर्ग को फ्री देने पर दूसरे वर्ग पर इसका बोझ पड़ता है. इसे लेकर सवाल करने पर सिसोदिया ने कहा कि ऐसे तो सभी वर्गों पर ही महंगाई का बोझ पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रवेश वर्मा जी से मैं कहना चाहूंगा कि जहां पर उनकी सरकार है, वहां पर भी महंगाई को कम करके दिखाएं.

'सुविधाएं न हों महंगी'
बढ़ती महंगाई से निजात का क्या रास्ता है, यह पूछने पर सिसोदिया का कहना था कि इसका रास्ता यही है कि बिजली पानी जैसी जरूरी सुविधाओं को महंगा न किया जाए.

manish sisodia talk with etv bharat
ईटीवी भारत से बातचीत करते मनीष सिसोदिया

'दिल्ली के लिए गर्व की बात'
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को महाराष्ट्र में लागू करने की बात कही है. उपमुख्यमंत्री ने इसे लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार को इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं. यह दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली के लोगों के लिए भी गर्व की बात है. बीते 5 सालों में दिल्ली के शिक्षकों ने जैसी मेहनत की है, उससे महाराष्ट्र एजुकेशन डिपार्टमेंट कुछ सीख कर कुछ बेहतर कर सकें यह हमारे लिए गर्व की बात है.

'जल्द ही करेंगे टिकट की घोषणा'
गौरतलब है कि आज से दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी की क्या कुछ तैयारियां हैं. इस पर सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और हम जल्द ही टिकट की भी घोषणा करेंगे.

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जताते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि महंगाई के जो आंकड़े आए हैं और जिस तरह बीते 6 साल से लगातार महंगाई बढ़ रही है, यह देश भर के लिए चिंता की बात है. उन्होंने इसे दिल्ली भाजपा नेताओं के बयान से भी जोड़ा और इसके बहाने उन्हें निशाने पर लिया.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से खास बातचीत

'फ्री का विरोध कर रही भाजपा'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी अब जब दिल्ली में चुनाव लड़ रही है, तो खुलकर दिल्ली सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है. वे फ्री बस, फ्री अस्पताल, फ्री इलाज, फ्री पढ़ाई, फ्री पानी, फ्री बिजली का विरोध कर रहे हैं. अगर ये सब चीजें महंगी कर देंगे तो फिर महंगाई बढ़ेगी क्यों नहीं.

'भाजपा अपने राज्यों में कम करें महंगाई'
गौरतलब है कि बीते दिन भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने फ्री योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया था और उन्होंने कहा था कि एक वर्ग को फ्री देने पर दूसरे वर्ग पर इसका बोझ पड़ता है. इसे लेकर सवाल करने पर सिसोदिया ने कहा कि ऐसे तो सभी वर्गों पर ही महंगाई का बोझ पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रवेश वर्मा जी से मैं कहना चाहूंगा कि जहां पर उनकी सरकार है, वहां पर भी महंगाई को कम करके दिखाएं.

'सुविधाएं न हों महंगी'
बढ़ती महंगाई से निजात का क्या रास्ता है, यह पूछने पर सिसोदिया का कहना था कि इसका रास्ता यही है कि बिजली पानी जैसी जरूरी सुविधाओं को महंगा न किया जाए.

manish sisodia talk with etv bharat
ईटीवी भारत से बातचीत करते मनीष सिसोदिया

'दिल्ली के लिए गर्व की बात'
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को महाराष्ट्र में लागू करने की बात कही है. उपमुख्यमंत्री ने इसे लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार को इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं. यह दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली के लोगों के लिए भी गर्व की बात है. बीते 5 सालों में दिल्ली के शिक्षकों ने जैसी मेहनत की है, उससे महाराष्ट्र एजुकेशन डिपार्टमेंट कुछ सीख कर कुछ बेहतर कर सकें यह हमारे लिए गर्व की बात है.

'जल्द ही करेंगे टिकट की घोषणा'
गौरतलब है कि आज से दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी की क्या कुछ तैयारियां हैं. इस पर सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और हम जल्द ही टिकट की भी घोषणा करेंगे.

Intro:देश में महंगाई के नए आंकड़े आए हैं और इन्हें आम आदमी पार्टी ने काफी चिंताजनक बताया है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बातचीत की.


Body:नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जताते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि महंगाई के जो आंकड़े आए हैं और जिस तरह बीते 6 साल से लगातार महंगाई बढ़ रही है यह देश भर के लिए चिंता की बात है. उन्होंने इसे दिल्ली भाजपा नेताओं के बयान से भी जोड़ा और इसके बहाने उन्हें निशाने पर लिया.

फ्री का विरोध कर रही भाजपा

सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी अब जब दिल्ली में चुनाव लड़ रही है, तो खुलकर दिल्ली सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है. वे फ्री बस, फ्री अस्पताल, फ्री इलाज, फ्री पढ़ाई, फ्री पानी, फ्री बिजली का विरोध कर रहे हैं. अगर ये सब चीजें महंगी कर देंगे तो फिर महंगाई बढ़ेगी क्यों नहीं.

भाजपा अपने राज्यों में कम करे महंगाई

गौरतलब है कि बीते दिन भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने फ्री योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया था और उन्होंने कहा था कि एक वर्ग को फ्री देने पर दूसरे वर्ग पर इसका बोझ पड़ता है. इसे लेकर सवाल करने पर सिसोदिया ने कहा कि ऐसे तो सभी वर्गों पर ही महंगाई का बोझ पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रवेश वर्मा जी से मैं कहना चाहूंगा कि जहां पर उनकी सरकार है, वहां पर भी महंगाई को कम करके दिखाएं.

सुविधाएं न हों महंगी

बढ़ती महंगाई से निजात का क्या रास्ता है, यह पूछने पर सिसोदिया का कहना था कि इसका रास्ता यही है कि बिजली पानी जैसी जरूरी सुविधाओं को महंगा न किया जाए.

दिल्ली के लिए गर्व की बात

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को महाराष्ट्र में लागू करने की बात कही है. उपमुख्यमंत्री ने इसे लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार को इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं. यह दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली के लोगों के लिए भी गर्व की बात है. बीते 5 सालों में दिल्ली के शिक्षकों ने जैसी मेहनत की है, उससे महाराष्ट्र एजुकेशन डिपार्टमेंट कुछ सीख कर कुछ बेहतर कर सकें यह हमारे लिए गर्व की बात है.


Conclusion:जल्द ही करेंगे टिकट की घोषणा

गौरतलब है कि आज से दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी की क्या कुछ तैयारियां हैं, इसपर सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और हम जल्द ही टिकट की भी घोषणा करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.