नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम ने सोने की तस्करी करने वाले 3 यात्रियों को गिरफ्तार किया है, कस्टम अधिकारियों ने इनके पास से 580 ग्राम गोल्ड बार बरामद किए हैं.
स्मगलिंग करने वाले लोगों के खिलाफ चलाया था अभियान
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारी सोने की स्मगलिंग करने वाले लोगों के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट पर एक अभियान चला रहे थे. जिसके तहत कस्टम अधिकारियों ने 3 यात्रियों को गिरफ्तार कर, उनके पास से 580 ग्राम सोना जब्त किया है.
![gold](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-delhicustomsiezdgold-vis-dl10005_09082020121414_0908f_1596955454_858.jpg)
32 लाख है सोने की कीमत
अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए सोने की कुल कीमत 32 लाख रुपये है. अधिकारियों ने पकड़े गए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं सेक्शन 104 के तहत तीनों यात्रियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाने में लगे अधिकारी
फिलहाल दिल्ली कस्टम अभी भी इन यात्रियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग अब तक स्मगलिंग की कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. यह लोग सोना लाकर दिल्ली में कहां-कहां सप्लाई करते हैं.