ETV Bharat / state

दिल्ली कस्टम ने दो अफगानी यात्रियों को किया गिरफ्तार, 60 किलो केसर जब्त

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 11:50 AM IST

आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर दिल्ली कस्टम ने केसर की स्मगलिंग करने वाले दो अफगान यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 60 किलो केसर भी बरामद किया है.

Delhi Custom arrested two Afghan passengers, seized 60 kg of saffron
दिल्ली कस्टम ने केसर जब्त की

नई दिल्ली: दिल्ली कस्टम के एडिशनल कमिश्नर शौकत अली नूर्वी के अनुसार इन दोनों यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ जब यह लोग ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे. शक के आधार पर ली गई तलाशी में इनके पास से 60 किलो केसर बरामद हुई. कस्टम के अनुसार बरामद हुई केसर की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

पहले भी कर चुके हैं स्मगलिंग

दोनों यात्रियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह पहले भी 30 लाख 25 हजार की केसर और कमर्शियल गुड्स की स्मगलिंग कर चुके हैं. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई केसर को एक्ट के सेक्शन 132 और 135 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:-करोल बागः पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली कस्टम के एडिशनल कमिश्नर शौकत अली नूर्वी के अनुसार इन दोनों यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ जब यह लोग ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे. शक के आधार पर ली गई तलाशी में इनके पास से 60 किलो केसर बरामद हुई. कस्टम के अनुसार बरामद हुई केसर की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

पहले भी कर चुके हैं स्मगलिंग

दोनों यात्रियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह पहले भी 30 लाख 25 हजार की केसर और कमर्शियल गुड्स की स्मगलिंग कर चुके हैं. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई केसर को एक्ट के सेक्शन 132 और 135 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:-करोल बागः पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.