नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने किसान आंदोलन के बारे में किए गए ट्वीट को लेकर FIR दर्ज करने की मांग पर दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की है. एडिशनल मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट अमरदीप कौर ने 14 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
याचिका दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दायर की थी. याचिका में कंगना रनौत पर सिखों को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है. याचिका में कहा गया है कि कंगना ने 5 दिसंबर 2020 को अपने ट्वीट के जरिए समाज में वैमनस्य पैदा करने की कोशिश की. याचिका में कंगना राणावत के उस ट्वीट का हवाला दिया गया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को 100 रुपए में किसानों के आंदोलन में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. याचिका में कंगना के उस ट्वीट को भी उद्धृत किया गया है, जिसमें किसानों को खालिस्तानी और आतंकवादी कहा गया है.
-
Delhi court asks police to file action taken report on a plea seeking registration of FIR against Kangana Ranaut for allegedly promoting enmity between different groups by allegedly posting derogatory tweets
— ANI (@ANI) March 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi court asks police to file action taken report on a plea seeking registration of FIR against Kangana Ranaut for allegedly promoting enmity between different groups by allegedly posting derogatory tweets
— ANI (@ANI) March 10, 2021Delhi court asks police to file action taken report on a plea seeking registration of FIR against Kangana Ranaut for allegedly promoting enmity between different groups by allegedly posting derogatory tweets
— ANI (@ANI) March 10, 2021