नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 535 नए मरीज मिले. इसके साथ ही संक्रमण दर भी 19.93 प्रतिशत से बढ़कर 23.05 प्रतिशत हो गई. बीते 24 घंटे में कोरोना के 634 मरीज ठीक हुए. 2321 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. शुक्रवार के मुकाबले कम नए मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2232 हो गई है. एक दिन पहले सक्रिय मरीजों की संख्या 2331 थी. इनमें से 1570 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
कोरोना संक्रमित कुल 126 मरीज और सात कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 60 मरीज आईसीयू, 43 आक्सीजन सपोर्ट पर और 12 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 103 मरीज दिल्ली के और 23 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 126 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 986 बेड में से अब सात हजार 862 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 10 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में तीन, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में सात, जीटीबी में छह, सफदरजंग में तीन, हिंदूराव में दो, एम्स में छह, होली फैमिली में दो, इंद्रप्रस्थ अपोलो में पांच, फोर्टिस वसंतकुंज में चार, सर गंगाराम में नौ, वेंकटेश्वरा में पांच और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में सात मरीज भर्ती हैं.
ये भी पढ़ेंः जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की कार ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे
इनके अलावा जयपुर गोल्डन में एक, फोर्टिस शालीमार बाग में चार, मैक्स साकेत में दो, माता चानन देवी में तीन, इंडियन स्पाइनल इंजुरी सेंटर में चार और अन्य छोटे अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं.