नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1527 नए मामले सामने आए. यह आंकड़ा बुधवार को मिले 1149 नए मामलों से 378 अधिक है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी संक्रमित होने वाले बहुत ही कम मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण देखने को मिल रहे हैं.
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है. सरकार की रिपोर्ट के अनुसार दो में से एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना है, जबकि दूसरे की मौत का कारण अन्य बीमारियां हैं. वहीं, संक्रमण दर 23.8 प्रतिशत से बढ़कर 27.77 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 909 मरीज ठीक हुए. 5499 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. वहीं नए मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3962 हो गई है.
ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन की जज बदलने की याचिका कोर्ट ने की खारिज, ED से मांगा जवाब
इनमें से 2212 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 223 मरीज और आठ कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 97 मरीज आईसीयू, 59 आक्सीजन सपोर्ट पर और 12 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 163 मरीज दिल्ली के और 40 मरीज दिल्ली से बाहर के राज्यों के हैं. 221 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 944 बेड में से अब सात हजार 714 बेड खाली हैं.
तीन कंटेनमेंट जोन बने
लंबे समय बाद दिल्ली में ऐसी स्थिति आई है जब कोरोना संक्रमण के चलते कंटेनमेंट जोन बनाने पड़े हैं. गुरुवार को दिल्ली में तीन कंटेनमेंट जो बनाए गए और इन कंटेनमेंट जोन में सिविल डिफेंस वालंटियर्स तैनात करके संक्रमितों की निगरानी शुरू करा दी गई.
ये भी पढ़ें: Sanjay Singh target on ED: AAP सांसद ED के निदेशक पर करेंगे मानहानि का केस, जानें क्या है मामला