ETV Bharat / state

Delhi Corona : नहीं दिख रहा कोर्ट की नोटिस का असर, गाजीपुर मंडी में बिना मास्क घूम रहे लोग

कोरोना (Delhi Corona) के प्रति लोगों की लापरवाही को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court ) द्वारा की गई टिप्पणी और दिल्ली व केंद्र सरकार (Central Government) को भेजे गए नोटिस का भी असर नहीं दिख रहा. दिल्ली की सबसे बड़ी मंडी गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi ) में लोग बिना मास्क के घूमते देखे जा सकते हैं. यहां प्रशासन की तरफ से भी सख्ती या फिर जागरूकता की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है.

गाजीपुर मंडी में बिना मास्क घूम रहे लोग
गाजीपुर मंडी में बिना मास्क घूम रहे लोग
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना (Delhi Corona) के मामले अब कम होने लगे हैं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लॉकडाउन में बड़ी छूट भी दे दी है. इस छूट का अब नकारात्मक असर भी दिखने लगा है. ज्यादातर लोग अब लापरवाही बरत रहे हैं. इसको देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court ) ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार (Central Government) को नोटिस भेजा है, लेकिन उसका कोई असर होता नहीं दिख रहा.

मास्क नहीं लगाने के अजब-गजब बहाने

गाजीपुर सब्जी मंडी में ईटीवी भारत ने ऐसे कई लोगों से बातचीत की, जिनके चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया. ऐसे भी लोग दिखे, जिनके चेहरे पर मास्क तो था, लेकिन मास्क ठीक से नहीं लगा था या नाक के नीचे था. कई लोगों ने यह बहाना बनाया कि काम करने में या चलते-चलते मास्क गिर जाता है. ठेले पर सामान ले जा रहे लोग या सब्जी बेच रहे लोगों का बहाना यह है कि मास्क में सांस ठीक से नहीं आती.

गाजीपुर मंडी में बिना मास्क घूम रहे लोग

कैमरा देखकर मास्क लगाने लगे लोग

गाजीपुर सब्जी मंडी में ऐसे कई लोग मिले, जिनके चेहरे पर मास्क तो था, लेकिन नाम से नीचे गिरा हुआ था और जो कैमरा देखकर मास्क ठीक करने लगे. हालांकि, इन सभी का यह भी मानना था कि कोरोना अभी गया नहीं है, ऐसे में मास्क लगाकर रखना जरूरी है, लेकिन इन सब लोगों का बहाना कहीं न कहीं, कोरोना की नई लहर को दावत जरूर दे रहा है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली के बाजार फिर गुलजार, ग्राहकों में भारी कमी...


'बनी हुई है तीसरी लहर की आशंका'

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. हर दिन सामने आने वाले नए मामले 200-250 पर पहुंच चुके हैं. वहीं संक्रमण दर 0.2 फीसदी के पास आ गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बड़ी कमी आई है और यह आंकड़ा ढाई हजार से भी नीचे पहुंच गया है. हालांकि इन सबके बावजूद, दिल्ली में तीसरी कोरोना लहर की आशंका बनी हुई है.

नई दिल्ली: कोरोना (Delhi Corona) के मामले अब कम होने लगे हैं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लॉकडाउन में बड़ी छूट भी दे दी है. इस छूट का अब नकारात्मक असर भी दिखने लगा है. ज्यादातर लोग अब लापरवाही बरत रहे हैं. इसको देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court ) ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार (Central Government) को नोटिस भेजा है, लेकिन उसका कोई असर होता नहीं दिख रहा.

मास्क नहीं लगाने के अजब-गजब बहाने

गाजीपुर सब्जी मंडी में ईटीवी भारत ने ऐसे कई लोगों से बातचीत की, जिनके चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया. ऐसे भी लोग दिखे, जिनके चेहरे पर मास्क तो था, लेकिन मास्क ठीक से नहीं लगा था या नाक के नीचे था. कई लोगों ने यह बहाना बनाया कि काम करने में या चलते-चलते मास्क गिर जाता है. ठेले पर सामान ले जा रहे लोग या सब्जी बेच रहे लोगों का बहाना यह है कि मास्क में सांस ठीक से नहीं आती.

गाजीपुर मंडी में बिना मास्क घूम रहे लोग

कैमरा देखकर मास्क लगाने लगे लोग

गाजीपुर सब्जी मंडी में ऐसे कई लोग मिले, जिनके चेहरे पर मास्क तो था, लेकिन नाम से नीचे गिरा हुआ था और जो कैमरा देखकर मास्क ठीक करने लगे. हालांकि, इन सभी का यह भी मानना था कि कोरोना अभी गया नहीं है, ऐसे में मास्क लगाकर रखना जरूरी है, लेकिन इन सब लोगों का बहाना कहीं न कहीं, कोरोना की नई लहर को दावत जरूर दे रहा है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली के बाजार फिर गुलजार, ग्राहकों में भारी कमी...


'बनी हुई है तीसरी लहर की आशंका'

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. हर दिन सामने आने वाले नए मामले 200-250 पर पहुंच चुके हैं. वहीं संक्रमण दर 0.2 फीसदी के पास आ गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बड़ी कमी आई है और यह आंकड़ा ढाई हजार से भी नीचे पहुंच गया है. हालांकि इन सबके बावजूद, दिल्ली में तीसरी कोरोना लहर की आशंका बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.