नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. तीसरे दिन भी कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं दिल्ली में कोरोना से अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 25 हजार 87 है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर गिरकर 0.05 फीसदी रह गई है. इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 409 है. होम आइसोलेशन में 125 मरीज हैं. दिल्ली में मरीजों की रिकवरी दर 98.23 फ़ीसदी पर आ गई है. वहीं 32 नए मामले हो जाने के बाद दिल्ली में कुल मामले 14 लाख 38 हजार 900 मरीज सामने आ चुके हैं.
बीते 24 घंटे में 23 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जिसके बाद अब तक कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा 14 लाख 13 हजार 404 है. कोरोना की जांच भी लगातार की जा रही है. बीते 24 घंटे में 68 हजार 308 टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद अब तक दो करोड़ 77 लाख 37 हजार 167 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में RTPCR टेस्ट 48 हजार 755 और एंटीजन 19 हजार 553 हुए हैं. वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 100 पर पहुंच गई है.