ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पर सात सितंबर को दिल्ली कांग्रेस करेगी रैलियों का आयोजन - anniversary of Bharat Jodo Yatra

दिल्ली कांग्रेस द्वारा सात सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ के मौके पर रैलियों का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा ने मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि रैलियों की तैयारी के लिए लगातार बैठक की जा रही है.

anniversary of Bharat Jodo Yatra
anniversary of Bharat Jodo Yatra
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के नेतृत्व में गुरुवार को दिल्ली के सभी 14 जिलों में कांग्रेस रैलियां आयोजित करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को शाम पांच से छह बजे रैलियां आयोजित की जाएंगी.

उन्होंने बताया कि इन रैलियों में अरविन्दर सिंह लवली के साथ पार्टी के पर्यवेक्षक व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. गुरुवार को जन्माष्टमी होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ही नहीं, बल्कि जनता में भी भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर उत्साह है. इस मौके पर कार्यकर्ता सामाजिक सौहार्द, शांति, एकता व अखंडता के संदेश को सभी दिल्लीवासियों तक पहुचाएंगे. इन रैलियों की तैयारियों के लिए बैठकें आयोजित की जा रही है.

पूर्व विधायक ने बताया कि रैली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रतीक चिह्न वाले होर्डिंग्स तैयार कराए गए हैं, जिन्हें कार्यकर्ता हाथों में लेकर रैली निकालेंगे. इसमें सभी धर्म व जातियों के अलावा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी शामिल होने का आग्रह किया गया है.

दिल्ली कांग्रेस पहले कनॉट प्लेस से यात्रा निकालना चाहती थी, परंतु जी20 सम्मेलन व सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस को इसकी इजाजत नहीं दी. लिहाजा अब नई दिल्ली जिला पुलिस के क्षेत्र में पार्टी रैली आयोजित नहीं करेगी, हालांकि अन्य जिलों में रैली आयोजित की जाएगी. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जय किशन, वीर सिंह धींगान व जितेंद्र कुमार कोचर आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-G20 Summit को सफल बनाने के लिए एमसीडी ने झोंकी पूरी ताकत, किए जा रहे ये काम

यह भी पढ़ें-Delhi Winter Action Plan: पर्यावरण मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- 9 सालों में घटा 46 फीसदी प्रदूषण

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के नेतृत्व में गुरुवार को दिल्ली के सभी 14 जिलों में कांग्रेस रैलियां आयोजित करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को शाम पांच से छह बजे रैलियां आयोजित की जाएंगी.

उन्होंने बताया कि इन रैलियों में अरविन्दर सिंह लवली के साथ पार्टी के पर्यवेक्षक व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. गुरुवार को जन्माष्टमी होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ही नहीं, बल्कि जनता में भी भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर उत्साह है. इस मौके पर कार्यकर्ता सामाजिक सौहार्द, शांति, एकता व अखंडता के संदेश को सभी दिल्लीवासियों तक पहुचाएंगे. इन रैलियों की तैयारियों के लिए बैठकें आयोजित की जा रही है.

पूर्व विधायक ने बताया कि रैली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रतीक चिह्न वाले होर्डिंग्स तैयार कराए गए हैं, जिन्हें कार्यकर्ता हाथों में लेकर रैली निकालेंगे. इसमें सभी धर्म व जातियों के अलावा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी शामिल होने का आग्रह किया गया है.

दिल्ली कांग्रेस पहले कनॉट प्लेस से यात्रा निकालना चाहती थी, परंतु जी20 सम्मेलन व सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस को इसकी इजाजत नहीं दी. लिहाजा अब नई दिल्ली जिला पुलिस के क्षेत्र में पार्टी रैली आयोजित नहीं करेगी, हालांकि अन्य जिलों में रैली आयोजित की जाएगी. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक जय किशन, वीर सिंह धींगान व जितेंद्र कुमार कोचर आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-G20 Summit को सफल बनाने के लिए एमसीडी ने झोंकी पूरी ताकत, किए जा रहे ये काम

यह भी पढ़ें-Delhi Winter Action Plan: पर्यावरण मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- 9 सालों में घटा 46 फीसदी प्रदूषण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.