नई दिल्ली: दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. वहीं, देश समेत राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही है. बढ़ती प्याज की कीमतों और बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध किया है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गले में प्याज की माला और ऑक्सीजन सिलिंडर से सांस लेते नजर आए.
लवली ने कहा कि जिस तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है वो अफसोस और चिंता का विषय है. केंद्र और दिल्ली सरकार के लिए ये शर्मनाक है. इनकी लापरवाही की वजह से ऐसे वातावरण में दिल्लीवासियों को रहना पड़ रहा है, क्योंकि दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया. हमारे पार्षदों ने एक सप्ताह पहले निगम प्रशासन को चेताया था, बावजूद इसके सरकारों के कानों पर जूं नही रेंगी. वो समय दूर नहीं जब दिल्ली में GRAP 4 लग जायेगा. राजधानी की ऐसी हालत के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. अक्टूबर में ही सरकार जागती है. कल तक केंद्र सरकार दावा करती थी कि भारत का दुनिया भर में डंका बज रहा है, लेकिन देश की राजधानी में रह रहे विदेश के राजदूत भी चिंतित है कि प्रदूषण से कैसे निपटें.
अलग-अलग चौराहों पर मास्क बांटेगी कांग्रेसः शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग चौराहों पर खासकर गरीबों के बीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मास्क बांटने का काम करेंगे. सरकार टेंपररी उपाय तभी लेती है जब समस्या सामने आ जाती है. दिल्ली में शीला सरकार के वक्त अमेरिका ने दिल्ली को क्लीन सिटी अवार्ड दिया था. 9,000 CNG की बसे उतारी गई थी. आज हमारी लायी हुई लौ फ्लोर बसें चल रही है, लेकिन वे भी अब पुरानी हो गई है.
बढ़ता हुआ प्रदूषण क्रिमिनल एक्टः दिल्ली सबसे ज्यादा पॉल्यूशन वाली जगह बन गई है. इसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी पड़ेगी. बढ़ता हुआ प्रदूषण क्रिमिनल एक्ट है. दोनों सरकार केंद्र और दिल्ली सरकार इसकी जिम्मेदार है. जिस तरह के हालात बन रहे हैं 12वीं तक के स्कूल बंद करने चाहिए. नॉन एसेंशियल व्हीकल बन्द हों. दोनों सरकार लोगों से माफी मांगे. हम अपने सुझावों की चिट्ठी एलजी को देने जा रहे हैं.
पिछले साल के मुकाबले 120% बढ़े प्याज के दामः महंगाई से भी लोग प्रदूषण की तरह ही परेशान है. पिछले साल के मुकाबले 120% प्याज के दाम बढ़े हैं. एक खत केंद्र दिल्ली सरकार और एलजी भेज रहे हैं. करवा चौथ के दिन प्रदूषण के कारण चांद 15 मिनट लेट निकला है. इससे बड़ी शर्मनाक बात नहीं हो सकती. केंद्र की भाजपा सरकार को शर्म आनी चाहिए कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. सरकार इस पर लगाम लगा नहीं पा रही.
ये भी पढ़े :AQI in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI
ये भी पढ़े :Delhi Weather Update: दिल्ली में नवंबर का नहीं दिखा 'असर', जानिए कैसा रहेगा आज का तापमान