ETV Bharat / state

दिल्ली के युवाओं को इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन में अव्वल आने पर राजनीति में आने का मौका देगी कांग्रेस - अरविंदर सिंह लवली

Congress to organise talent hunt to attract Delhi youth: दिल्ली कांग्रेस राजनीति और समाजसेवा में एक साथ काम करने इच्छुक युवा और आम लोगों को राजनीति में आने का मौका देगी. इसके लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने टैलेंट कमेटी का गठन किया है.

अरविंदर सिंह लवली
अरविंदर सिंह लवली
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में डेढ़ दशक तक काबिज रही कांग्रेस अभी हाशिए पर है. विधानसभा में कभी कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लगा होता था, जो अभी शून्य है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती है, आने वाले दिनों में चुनाव लड़वाना और सीटें जीतना. इसी के मद्देनजर चंद महीने पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कमान संभालने वाले अरविंदर सिंह लवली ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए नायाब तरीका निकाला.

दरअसल, जिन युवाओं की राजनीति में दिलचस्पी है और वह अलग सोच रखते हैं तो ऐसे युवाओं की पार्टी में शामिल करने और उन्हें अहम जिम्मेदारी देने से पूर्व टैलेंट हंट प्रोग्राम कराया जाएगा. टैलेंट हंट में चयनित युवाओं को पार्टी राजनीति में बेहतर करने का अवसर प्रदान करेगी. इसके लिए अरविंद सिंह लवली ने टैलेंट कमेटी का भी गठन कर दिया है. पार्टी ने आगामी एक माह में इस प्रक्रिया को पूरा कर संगठन में पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है.

टैलेंट कमेटी में शामिल हैं यह नेता: अरविंद लवली का कहना है कि इस प्रयोग के द्वारा अब कांग्रेस विचारधारा व नीति में विश्वास रखने वाले राजनीति और समाजसेवा में एक साथ काम करने इच्छुक युवा और आम लोग कांग्रेस के साथ सीधे जुड़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए टैलेंट कमेटी का गठन किया है. जिनमें तीन इंटरव्यूवर, चार प्रदेश स्तर के नेता और दो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर के लोग शामिल किए गए है.

कमेटी में इंटरव्यूवर के रूप में डॉ चयनिका उनियाल, पंकज गर्ग और प्रो रमानंद तथा प्रदेश स्तर के पूर्व विधायक नीरज बसौया, अमित मलिक, अनुज आत्रेय व हिदायतुल्लाह सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर पर कॉआर्डिनेट के लिए म्रिनाल पंत और अहसान शेख शामिल हैं.

इस प्रक्रिया के तहत होगा चयन: लवली के अनुसार, ऐसे लोग पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे टैलेंट हंट के माध्यम से आवेदक अपनी योग्यता, क्षमता और रुचि अनुसार पार्टी के पदाधिकारी बन सकेंगे. इस प्रक्रिया में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश स्तर, जिला, ब्लॉक और मंडलम स्तर पर विभिन्न टीम और पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी. इस प्रक्रिया के माध्यम से ऐसे क्वालिफाइड, प्रोफेशनल और आम लोगों को कांग्रेस संगठन के साथ राजनीति में अपना केरियर बनाने के अवसर मिलेंगे, जो विभिन्न कारणों से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाए हैं.

कांग्रेस का मानना है कि टैलेंट हंट प्रक्रिया के माध्यम से राजनीति में सकारात्मक सहभागिता और पारदर्शिता बढ़ेगी. सभी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट, आवेदकों की स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के माध्यम से अंतिम चयन कर पार्टी में जुड़ने वाले इच्छुक लोगों की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.

यूथ कांग्रेस में इसी तरह का हो चुका है प्रयोग: कांग्रेस पार्टी पूर्व में मध्य प्रदेश और यूथ कांग्रेस में इसी प्रक्रिया के माध्यम से संगठन की टीम का सफलतापूर्वक विस्तार कर चुकी है. दिल्ली में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी बनने के इच्छुक लोगों और युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक गुगल फार्म के माध्यम से जिसमें आवेदक अपना पूरा विवरण दे सकेंगे. सोशल मीडिया व अन्य पोर्टल के माध्यम से इस प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा आवेदक कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के लिए इस प्रक्रिया में शामिल हो.

नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता में डेढ़ दशक तक काबिज रही कांग्रेस अभी हाशिए पर है. विधानसभा में कभी कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लगा होता था, जो अभी शून्य है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती है, आने वाले दिनों में चुनाव लड़वाना और सीटें जीतना. इसी के मद्देनजर चंद महीने पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कमान संभालने वाले अरविंदर सिंह लवली ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए नायाब तरीका निकाला.

दरअसल, जिन युवाओं की राजनीति में दिलचस्पी है और वह अलग सोच रखते हैं तो ऐसे युवाओं की पार्टी में शामिल करने और उन्हें अहम जिम्मेदारी देने से पूर्व टैलेंट हंट प्रोग्राम कराया जाएगा. टैलेंट हंट में चयनित युवाओं को पार्टी राजनीति में बेहतर करने का अवसर प्रदान करेगी. इसके लिए अरविंद सिंह लवली ने टैलेंट कमेटी का भी गठन कर दिया है. पार्टी ने आगामी एक माह में इस प्रक्रिया को पूरा कर संगठन में पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है.

टैलेंट कमेटी में शामिल हैं यह नेता: अरविंद लवली का कहना है कि इस प्रयोग के द्वारा अब कांग्रेस विचारधारा व नीति में विश्वास रखने वाले राजनीति और समाजसेवा में एक साथ काम करने इच्छुक युवा और आम लोग कांग्रेस के साथ सीधे जुड़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए टैलेंट कमेटी का गठन किया है. जिनमें तीन इंटरव्यूवर, चार प्रदेश स्तर के नेता और दो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर के लोग शामिल किए गए है.

कमेटी में इंटरव्यूवर के रूप में डॉ चयनिका उनियाल, पंकज गर्ग और प्रो रमानंद तथा प्रदेश स्तर के पूर्व विधायक नीरज बसौया, अमित मलिक, अनुज आत्रेय व हिदायतुल्लाह सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर पर कॉआर्डिनेट के लिए म्रिनाल पंत और अहसान शेख शामिल हैं.

इस प्रक्रिया के तहत होगा चयन: लवली के अनुसार, ऐसे लोग पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे टैलेंट हंट के माध्यम से आवेदक अपनी योग्यता, क्षमता और रुचि अनुसार पार्टी के पदाधिकारी बन सकेंगे. इस प्रक्रिया में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश स्तर, जिला, ब्लॉक और मंडलम स्तर पर विभिन्न टीम और पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी. इस प्रक्रिया के माध्यम से ऐसे क्वालिफाइड, प्रोफेशनल और आम लोगों को कांग्रेस संगठन के साथ राजनीति में अपना केरियर बनाने के अवसर मिलेंगे, जो विभिन्न कारणों से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाए हैं.

कांग्रेस का मानना है कि टैलेंट हंट प्रक्रिया के माध्यम से राजनीति में सकारात्मक सहभागिता और पारदर्शिता बढ़ेगी. सभी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट, आवेदकों की स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के माध्यम से अंतिम चयन कर पार्टी में जुड़ने वाले इच्छुक लोगों की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.

यूथ कांग्रेस में इसी तरह का हो चुका है प्रयोग: कांग्रेस पार्टी पूर्व में मध्य प्रदेश और यूथ कांग्रेस में इसी प्रक्रिया के माध्यम से संगठन की टीम का सफलतापूर्वक विस्तार कर चुकी है. दिल्ली में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी बनने के इच्छुक लोगों और युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक गुगल फार्म के माध्यम से जिसमें आवेदक अपना पूरा विवरण दे सकेंगे. सोशल मीडिया व अन्य पोर्टल के माध्यम से इस प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा आवेदक कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के लिए इस प्रक्रिया में शामिल हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.