नई दिल्ली: नगर निगम के 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी. चौहान बांगर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी जुबेर अहमद ने 10 हजार से भी ज्यादा वोटों से आम आदमी पार्टी के हाजी इशराक को मात दी थी. उपचुनाव में मिली इस जीत ने दिल्ली कांग्रेस में संजीवनी का काम किया है और इस जीत से गदगद दिल्ली कांग्रेस ने अभी से ही वर्ष 2022 में होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बनाई जा रही है खास रणनीति
दिल्ली कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम उपचुनाव में मिली जीत से पार्टी के सभी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ा है और 2022 में होने वाले नगर निगम चुनाव की पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली कांग्रेस के सभी बड़े पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है और सभी जिला अध्यक्षों के साथ लगातार मीटिंग की जा रही है. चौहान बांगर सीट जीतने के साथ-साथ चौहान बांगर वार्ड में दिल्ली कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है, जिसका साफ मतलब है कि इस वार्ड की जनता ने दिल्ली कांग्रेस पर भरोसा जताया है.
राष्ट्रीय शोषित परिषद के नवनिर्मित भवन का सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन
अब फाइनल की है तैयारी
दिल्ली कांग्रेस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव को सभी नगर निगम चुनाव का सेमीफाइनल मान रहे थे. जिसमें दिल्ली कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और एक सीट पर उसे जीत मिली है. इस चुनाव में दिल्ली कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं था, लेकिन कार्यकर्ताओं के कठिन श्रम से दिल्ली कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. जिससे हमारा मनोबल बढ़ा है. अब हमारा पूरा ध्यान 2022 के नगर निगम चुनाव पर है और उसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है.