नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा बांटे गए मास्क में घपला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी डॉक्टर से पूछ लीजिए सरकार ने जो मास्क बांटा है, वो 3 दिनों के बाद प्रभावी नहीं रहता.
उन्होंने ये भी कहा कि ये मास्क चुनिंदा स्कूलों में बांटे गए हैं और वो भी छठी से 12वीं कक्षा के बच्चों के बीच. मुकेश शर्मा ने सवाल उठाया कि क्या पांचवी कक्षा के बच्चों के लिए प्रदूषण हवा खतरनाक नहीं है.
वॉलंटियर्स पर भी सवाल
मुकेश शर्मा का आरोप ऑड-ईवन के लिए तैनात किए गए वॉलंटियर्स को लेकर भी था. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा जो वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं, वो न तो होमगार्ड के जवान हैं और ना ही सिविल डिफेंस के. वे सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उन्हें 600 रुपए प्रतिदिन के मेहनताने पर तैनात किया गया है.
मुकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी चुनाव के समय बूथ स्तर पर इन कार्यकर्ताओं का उपयोग करेगी और इसी के लिए उन्हें अभी से वेतन देकर काम पर रखा गया है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ मुकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरी दिल्ली के लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय का प्रदूषण खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने 3.6 मिलियन की लागत से एयर प्यूरीफायर खरीदे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा राजधानी में रहने वाले इंसानों की जान की कोई कीमत नहीं है.
'सीएम से डिबेट करने को तैयार सुभाष चोपड़ा'
केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुकेश शर्मा का कहना था कि वे इन सभी आरोपों को लेकर उपराज्यपाल और लोकायुक्त में जाने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही जरूरत पड़ी, तो सीबीआई जांच की भी मांग करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा कहीं भी किसी भी वक्त मुख्यमंत्री केजरीवाल से डिबेट करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती भी दी.