नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव की तारीखें तय हो चुकी हैं. आठ फरवरी को दिल्ली में चुनाव होना है. ऐसे में दिल्ली कांग्रेस कमेटी अपने प्रचार प्रसार को आम जनता तक लेकर पहुंच रही है. अहम बात यह है कि कांग्रेस ने जनता को जोड़ने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इसके जरिए अपने मेनिफेस्टो की जानकारी उन तक पहुंचाएगी.
जिला अध्यक्ष को दिए गए टारगेट
गौर करने वाली बात यह भी है कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में दिल्ली सरकार के खिलाफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश की थी. जिस तरीके से आम आदमी पार्टी अपने रिपोर्ट कार्ड आम जनता तक घर-घर पहुंचा रही है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी केजरीवाल सरकार की नाकामियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आम जनता तक पहुंचाएगी. इतना ही नहीं अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने सभी विधानसभा जिला अध्यक्षों को यह टारगेट दिया है कि आप जल्द से जल्द इन पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जनता तक पहुंचाएं और इसकी जानकारी दफ्तर में दें.
जनता तक पहुंचने की कोशिश
देखने वाली बात होगी कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया और ग्राउंड तक पहुंच कर आम जनता से सामंजस्य बांधने की कोशिश कर रही है, उसके बाद पार्टी को कितना साथ आम जनता का मिल पाता है.