नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी (lakhimpur khiri) में किसानों को लेकर हुई हिंसात्मक घटना के विरोध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (Delhi Pradesh Congress) की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस और महिला विंग समेत अलग-अलग राज्यों से आए कांग्रेस कार्यकर्ता दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से होते हुए बीजेपी मुख्यालय की ओर बढ़े.
हालांकि इस दौरान सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड (police barricading) करते हुए डीडीयू मार्ग के पास रंजीत सिंह फ्लाईओवर के नीचे ही रोक दिया गया, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली जहां एक तरफ बैरिकेड पर जोर देते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो वही भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका.
दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते हुए नजर आए जहां एक तरफ प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) और गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी का पुतला भी जलाया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान उन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस और सीआरपी के जवान मौजूद रहे.