नई दिल्ली: दिल्ली की जनता इन दिनों प्रदूषण से बेहद परेशान है. आज प्रदूषण ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1000 के आंकड़े को पार कर लिया. इसे मुद्दा बनाते हुए दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने प्रदर्शन के दौरान ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा-
प्रदूषण जिस तरह से बढ़ रहा है वो सभी के लिए हानिकारक है. इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार है. सरकार ने पिछले साढ़े 4 साल से जनता की आंखों में धूल झोंकने के सिवा और कुछ नहीं किया.
कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने भी राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. वहींं कीर्ति आजाद ने कहा कि,
प्रदूषण के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. अगले साल दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बन रही है, जिसके बाद प्रदूषण की समस्या को कांग्रेस जड़ से उखाड़ फेंकेगी.
बता दें कि 2015 में कांग्रेस दिल्ली के चुनाव बुरी तरह से हारी थी. पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी. उसके बाद से अब तक पिछले साढ़े 4 साल में दिल्ली कांग्रेस का ये सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है. विशेष बात ये थी कि काफी लंबे समय बाद दिल्ली कांग्रेस के सभी नेता एकजुट नजर आए.