ETV Bharat / state

सरकार के पास दिल्ली स्लम पुनर्वास नीति लागू करने के लिए योजना नहीं: अनिल कुमार - अनिल कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस ताजा खबर

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों सरकारों ने जेजे क्लस्टर और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले गरीब लोगों को धोखा दिया है.

delhi congress president targeted kejriwal government and modi government over jhuggi issue
अनिल कुमार
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम केजरीवाल ने जेजे क्लस्टर और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले गरीब लोगों के विश्वास और आत्मविश्वास को धोखा दिया है. क्योंकि चुनाव के समय वोट लेकर उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं किया है.

चौधरी अनिल कुमार ने मोदी और केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार में 100 से अधिक घर आप विधायक प्रकाश जारवाल के इशारे पर ध्वस्त कर दिया गया है. जो मोदी और केजरीवाल सरकारों की गरीब विरोधी नीति को दर्शाता है. अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जेजे समूहों और अनाधिकृत कॉलोनियों में मकानों को तोड़ेने से बचाने के लिए दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2006 पारित किया था. लेकिन इस अधिनियम की व्यापकता के बावजूद, पिछले कुछ महीनों में कई जेजे समूहों को ध्वस्त किया गया है.

'नहीं है कोई कार्य योजना'

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि 7 साल से अधिक के कार्यकाल में केजरीवाल सरकार के पास दिल्ली स्लम पुनर्वास और पुनर्वास नीति-2015 को लागू करने के लिए कोई कार्य योजना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 675 जेजे समूहों में लगभग 20 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से 138 क्लस्टर दिल्ली सरकार के दायरे में आते हैं.

'अधूरा रहा वादा'

अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 6178 फ्लैटों के निर्माण करने का वादा जेजे समूहों के निवासियों को बसाने के लिए किया था, लेकिन वादा कागजों पर ही रह गया. उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी, संगम पार्क और करोल बाग में 5594 फ्लैटों के निर्माण के लिए निविदा का भी भरपूर प्रचार किया गया था. अब काम रोक दिया.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम केजरीवाल ने जेजे क्लस्टर और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले गरीब लोगों के विश्वास और आत्मविश्वास को धोखा दिया है. क्योंकि चुनाव के समय वोट लेकर उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं किया है.

चौधरी अनिल कुमार ने मोदी और केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार में 100 से अधिक घर आप विधायक प्रकाश जारवाल के इशारे पर ध्वस्त कर दिया गया है. जो मोदी और केजरीवाल सरकारों की गरीब विरोधी नीति को दर्शाता है. अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जेजे समूहों और अनाधिकृत कॉलोनियों में मकानों को तोड़ेने से बचाने के लिए दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2006 पारित किया था. लेकिन इस अधिनियम की व्यापकता के बावजूद, पिछले कुछ महीनों में कई जेजे समूहों को ध्वस्त किया गया है.

'नहीं है कोई कार्य योजना'

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि 7 साल से अधिक के कार्यकाल में केजरीवाल सरकार के पास दिल्ली स्लम पुनर्वास और पुनर्वास नीति-2015 को लागू करने के लिए कोई कार्य योजना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 675 जेजे समूहों में लगभग 20 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से 138 क्लस्टर दिल्ली सरकार के दायरे में आते हैं.

'अधूरा रहा वादा'

अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 6178 फ्लैटों के निर्माण करने का वादा जेजे समूहों के निवासियों को बसाने के लिए किया था, लेकिन वादा कागजों पर ही रह गया. उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी, संगम पार्क और करोल बाग में 5594 फ्लैटों के निर्माण के लिए निविदा का भी भरपूर प्रचार किया गया था. अब काम रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.