ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगा सीएम केजरीवाल का इस्तीफा, कहा- भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड हैं केजरीवाल - Delhi Liquor Scam

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर चार्जशीट में केजरीवाल की सीधी संलिप्तता के बाद उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Delhi Liquor Scam
Delhi Liquor Scam
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार का शराब नीति में 100 करोड़ की उगाही के भ्रष्टाचार का खुलासा प्रवर्तन निदेशालय ने किया है, जिसका इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा के चुनाव अभियान में किया है. इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल का नाम भी प्रत्यक्ष रूप से सामने आया है. उन्होंने इस संबध में समीर महेन्द्रू से वीडियो कॉल पर बात की थी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की नई शराब नीति का शुरुआत से ही विरोध किया था. इसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मुख्य रूप से संलिप्तता में हुए भारी भ्रष्टाचार की बात भी उजागर की थी, जिसके बाद केजरीवाल ने नई शराब नीति को लागू करने की गलती मानकर राजधानी में इसे बंद कर दिया था.

अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का सरकारी जांच एजेंसियों द्वारा दाखिल चार्जशीट को काल्पनिक बताना लोकतांत्रिक व्यवस्था और प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर विश्वास नहीं रखने जैसा है. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में बहुमत हासिल करने के बावजूद आम आदमी पार्टी द्वारा मेयर नहीं बना पाने से साबित हो गया है कि केजरीवाल का जहाज डूब रहा है. उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में साफ है कि आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में अधिकतर अदायगी केश की है, जिससे भ्रष्टाचार सामने आता है. आम आदमी पार्टी द्वारा गोवा चुनाव में शराब घोटाला के पैसा लगाने का ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस पहले से ही केजरीवाल पर आरोप लगाती रही है कि केजरीवाल दिल्ली का पैसा भ्रष्टाचार करके गोवा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और गुजरात में इस्तेमाल किया है.

प्रत्येक भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड हैं केजरीवाल: अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा हुए प्रत्येक भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड हैं, जिसका खुलासा ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट से हो चुका है. आम आदमी पार्टी हर भ्रष्टाचारी की ढाल बनकर काम कर रही है. घोटाले में सीधी संलिप्तता के बाद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें और शराब मंत्री मनीष सिसोदिया से इस्तीफा लें.

भ्रष्टाचार के कई मामले इन पर: अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, 80 प्रतिशत मंत्री और आधे से अधिक विधायकों पर भ्रष्टाचार, अपराध और गैरकानूनी तरीके से काम करने के मामले दर्ज हुए हैं. शराब घोटाला, कोविड काल में ऑक्सीजन स्केम, डीटीसी घोटाला, क्लास रूम घोटाला, जल बोर्ड घोटाला व टैंकर घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, राशन घोटाला, पीडब्लूडी घोटाला, शहरी आश्रय बोर्ड में शौचालय घोटाला केजरीवाल की सरकार के मुख्य घोटाले हुए हैं. इनके मंत्री सत्येंद्र जैन गैरकानूनी लेन-देन के मामले में जेल में हैं, परंतु केजरीवाल हर मुद्दे और आरोप से खुद और अपने मंत्री विधायकों को बेगुनाह साबित करते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मीनाक्षी लेखी का AAP पर निशाना, कहा- दिल्ली में भ्रष्टाचार के साथ गठबंधन की सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार का शराब नीति में 100 करोड़ की उगाही के भ्रष्टाचार का खुलासा प्रवर्तन निदेशालय ने किया है, जिसका इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा के चुनाव अभियान में किया है. इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल का नाम भी प्रत्यक्ष रूप से सामने आया है. उन्होंने इस संबध में समीर महेन्द्रू से वीडियो कॉल पर बात की थी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की नई शराब नीति का शुरुआत से ही विरोध किया था. इसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मुख्य रूप से संलिप्तता में हुए भारी भ्रष्टाचार की बात भी उजागर की थी, जिसके बाद केजरीवाल ने नई शराब नीति को लागू करने की गलती मानकर राजधानी में इसे बंद कर दिया था.

अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का सरकारी जांच एजेंसियों द्वारा दाखिल चार्जशीट को काल्पनिक बताना लोकतांत्रिक व्यवस्था और प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर विश्वास नहीं रखने जैसा है. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में बहुमत हासिल करने के बावजूद आम आदमी पार्टी द्वारा मेयर नहीं बना पाने से साबित हो गया है कि केजरीवाल का जहाज डूब रहा है. उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में साफ है कि आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में अधिकतर अदायगी केश की है, जिससे भ्रष्टाचार सामने आता है. आम आदमी पार्टी द्वारा गोवा चुनाव में शराब घोटाला के पैसा लगाने का ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस पहले से ही केजरीवाल पर आरोप लगाती रही है कि केजरीवाल दिल्ली का पैसा भ्रष्टाचार करके गोवा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और गुजरात में इस्तेमाल किया है.

प्रत्येक भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड हैं केजरीवाल: अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा हुए प्रत्येक भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंड हैं, जिसका खुलासा ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट से हो चुका है. आम आदमी पार्टी हर भ्रष्टाचारी की ढाल बनकर काम कर रही है. घोटाले में सीधी संलिप्तता के बाद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें और शराब मंत्री मनीष सिसोदिया से इस्तीफा लें.

भ्रष्टाचार के कई मामले इन पर: अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, 80 प्रतिशत मंत्री और आधे से अधिक विधायकों पर भ्रष्टाचार, अपराध और गैरकानूनी तरीके से काम करने के मामले दर्ज हुए हैं. शराब घोटाला, कोविड काल में ऑक्सीजन स्केम, डीटीसी घोटाला, क्लास रूम घोटाला, जल बोर्ड घोटाला व टैंकर घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, राशन घोटाला, पीडब्लूडी घोटाला, शहरी आश्रय बोर्ड में शौचालय घोटाला केजरीवाल की सरकार के मुख्य घोटाले हुए हैं. इनके मंत्री सत्येंद्र जैन गैरकानूनी लेन-देन के मामले में जेल में हैं, परंतु केजरीवाल हर मुद्दे और आरोप से खुद और अपने मंत्री विधायकों को बेगुनाह साबित करते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मीनाक्षी लेखी का AAP पर निशाना, कहा- दिल्ली में भ्रष्टाचार के साथ गठबंधन की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.