नई दिल्ली: कांग्रेस गुरुवार (28 दिसंबर) को अपना 139वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यालय से लेकर तमाम प्रदेश कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,"कांग्रेस पार्टी संकल्प लेती है कि आने वाले दिनों में देश में बैठी निकम्मी और तानाशाह सरकार से मुकाबला करेगी."
अरविंद सिंह लवली ने कहा, कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और मुझे गर्व है कि मैं इस पार्टी का एक मामूली कार्यकर्ता हूं. उन्होंने नागपुर में होने वाली महारैली 'हैं तैयार हम' का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस इसी रैली के साथ 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने जा रही है. मुझे पूरा विश्वास है की जनता बदलाव का मन बन चुकी है.
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी शामिल नहीं किए जाने पर लवली ने आप पार्टी का समर्थन करते हुए कहा है कि, "जब देश की संसद के अंदर विपक्ष के सांसदों को बोलने नहीं दिया जा रहा तो झांकी कौन सी बड़ी बात है." उन्होंने ये भी कहा कि,"देश की आज़ादी में कांग्रेस पार्टी का बड़ा योगदान रहा है. लोकतंत्र को बनाने के लिए कांग्रेस ने लंबी लड़ाई लड़ी थी. लेकिन आज की सत्ताधारी मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का काम करी है. लेकिन कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक देश की जानता की लड़ाई हमेशा से लड़ती आई और आगे भी हम यह लड़ाई लड़ेंगे."