नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया का बयान समाने आया है. जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन बनने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अभी तक एक-दूसरे पर टिप्पणी करने से बच रहे थे. ऐसे में दीपक बावरिया की प्रतिक्रिया ने फिर से बहस शुरू कर दी है.
कांग्रेस नेता और दिल्ली प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि मोदी-केजरीवाल दोनों ड्रामेबाजी में एक्सपर्ट हैं. कहीं दोनों की नूरा कुश्ती तो नहीं है या दोनों मिलकर साजिश तो नहीं कर रहे. बता दें कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था और पार्टी के बड़े नेता आम आदमी पार्टी को समर्थन भी दे रहे थे. हालंकि गठबंधन के बाद दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर टिप्पणी नहीं की जा रही थी. किंतु इंडिया गठबंधन के बनने के बाद अब कांग्रेस की तरफ से दीपक बावरिया ने बड़ी बात कह दी है.
बता दें कि बुधवार को जब संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी, तब कई कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी को समर्थन भी दे रहे थे. इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा था. सचदेवा ने कहा था कि आखिर उन कांग्रेस के नेताओं का क्या होगा, जो लगातार आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. उनके लिए आगे कुआं पीछे खाई जैसी हालत हो गई है. आखिर वे जाए तो कहां जाएं. अब संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस दिल्ली की तरफ से आए बयान के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान मचने वाला है.
ये भी पढ़ेंः
दिल्ली में एक बार फिर छिड़ा पोस्टर वॉर, बीजेपी ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का नया पोस्टर किया जारी