ETV Bharat / state

निगम चुनाव को देखते हुए संगठन विस्तार करने में जुटी दिल्ली कांग्रेस - कांग्रेस नेता इमरान मसूद

दिल्ली कांग्रेस ने निगम चुनाव को देखते हुए संगठन विस्तार की कवायद शुरू कर दी है. दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में लगातार मीटिंग का दौर जारी है, जिसमें ICC से लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिरकत कर रहे हैं.

संगठन विस्तार करने में जुटी दिल्ली कांग्रेस
संगठन विस्तार करने में जुटी दिल्ली कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 4:09 PM IST

नई दिल्ली : इमरान मसूद के दिल्ली कांग्रेस सह प्रभारी बनने के बाद से ही दिल्ली कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में लगातार मीटिंग का दौर जारी है, जिसमें ICC से लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिरकत कर रहे हैं.



निगम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली के सभी वार्डों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं और सभी वार्ड में वार्ड प्रमुख बनाए गए हैं, जिनका मुख्य काम वार्ड के संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करना है. संभावित उम्मीदवार की स्क्रीनिंग करने के बाद वह अपनी सूची दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में देंगे जहां से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए सभी ऑब्जर्वर और वार्ड प्रमुख को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस संगठन विस्तार करने पर भी विचार कर रही है क्योंकि दिल्ली के कई ब्लॉक और वार्ड में कांग्रेस को सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमी खल रही है.

संगठन विस्तार करने में जुटी दिल्ली कांग्रेस
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने नगर निगम आयुक्त को लिखा पत्र, दिल्लीवासियों को राहत देने की मांग


पिछले दिनों दिल्ली कांग्रेस के सह प्रभारी इमरान मसूद दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों के साथ आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की थी. मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को यह निर्देश दिए थे कि नगर निगम चुनाव के लिए आक्रामक रणनीति बनाई जाए और निगम के सत्ता में बैठी भाजपा और दिल्ली सरकार को आक्रमक तरीके से घेरा जाए. इसके लिए कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की विफलता को जन-जन तक पहुंचाया जाए.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस 11 जून को करेगी प्रोटेस्ट

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले हुए दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में दिल्ली कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी, जिसे दिल्ली कांग्रेस ने अपनी बड़ी उपलब्धि बताया था. अब कुछ महीनों बाद दिल्ली नगर निगम का चुनाव होना है. पिछले कई सालों से दिल्ली और निगम के सत्ता से दूर कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार पर है जो इन दिनों सड़कों पर उतरकर केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

नई दिल्ली : इमरान मसूद के दिल्ली कांग्रेस सह प्रभारी बनने के बाद से ही दिल्ली कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में लगातार मीटिंग का दौर जारी है, जिसमें ICC से लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिरकत कर रहे हैं.



निगम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली के सभी वार्डों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं और सभी वार्ड में वार्ड प्रमुख बनाए गए हैं, जिनका मुख्य काम वार्ड के संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करना है. संभावित उम्मीदवार की स्क्रीनिंग करने के बाद वह अपनी सूची दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में देंगे जहां से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए सभी ऑब्जर्वर और वार्ड प्रमुख को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस संगठन विस्तार करने पर भी विचार कर रही है क्योंकि दिल्ली के कई ब्लॉक और वार्ड में कांग्रेस को सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमी खल रही है.

संगठन विस्तार करने में जुटी दिल्ली कांग्रेस
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने नगर निगम आयुक्त को लिखा पत्र, दिल्लीवासियों को राहत देने की मांग


पिछले दिनों दिल्ली कांग्रेस के सह प्रभारी इमरान मसूद दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों के साथ आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की थी. मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को यह निर्देश दिए थे कि नगर निगम चुनाव के लिए आक्रामक रणनीति बनाई जाए और निगम के सत्ता में बैठी भाजपा और दिल्ली सरकार को आक्रमक तरीके से घेरा जाए. इसके लिए कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की विफलता को जन-जन तक पहुंचाया जाए.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस 11 जून को करेगी प्रोटेस्ट

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले हुए दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में दिल्ली कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी, जिसे दिल्ली कांग्रेस ने अपनी बड़ी उपलब्धि बताया था. अब कुछ महीनों बाद दिल्ली नगर निगम का चुनाव होना है. पिछले कई सालों से दिल्ली और निगम के सत्ता से दूर कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार पर है जो इन दिनों सड़कों पर उतरकर केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.