नई दिल्ली: बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. उदित राज को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. दिल्ली सरकार में पूर्व विधायक और दलित नेता जय किशन ने बीजेपी सरकार को दलित विरोधी बताया है.
जय किशन ने कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा से ही दलित विरोधी रही है और उनके अलग-अलग नेता चाहे बड़े नेता हो या फिर छोटे नेता, वह दलितों को लेकर आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी करते हैं. उनका कोई सम्मान नहीं किया जाता. यहां तक कि दलितों के साथ हो रहे लगातार अपराधों पर भी बीजेपी सरकार कोई आवाज नहीं उठाती.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पैनल की पहली बैठक, उदित राज ने राहुल को अध्यक्ष बनाने का रखा प्रस्ताव
वहीं अब बीजेपी नेता संतोष रंजन राय ने वरिष्ठ नेता उदित राज को लेकर रंगभेदी टिप्पणी की है, जो एक नस्लवादी और जातिवादी टिप्पणी है. उन्हें इस पर शर्म आनी चाहिए और इस मामले में तुरंत FIR दर्ज की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- पूर्व भाजपा सांसद उदित राज ने किया था फर्जी मेट्रो स्टेशन का शिलान्यास, RTI से हुआ खुलासा
ईटीवी भारत से बात करते हुए जय किशन ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में तुरंत FIR दर्ज किए जाने और बीजेपी नेता संतोष रंजन राय की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करती तो कांग्रेस इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरेगी और दिल्ली पुलिस के साथ बीजेपी को घेरेगी.
साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेता संतोष रंजन राय को चुनौती दी कि वह एक बार दलितों के बीच आए तब उन्हें इस टिप्पणी का अच्छे से जवाब दिया जाएगा.