नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हमने देखा कि कई लोगों की जान चली गई. किसी ने अपने माता-पिता को खो दिया तो किसी के परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो गई. इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की ओर से एक डेटा जारी किया है, जिसके मुताबिक दूसरी लहर में 791 महिलाएं विधवा हो गई हैं.
आयोग की ओर से जारी डेटा के मुताबिक 791 महिलाओं में से 774 महिलाओं के बच्चे हैं, जिसमें से 360 महिलाओं के 3 से 5 बच्चे हैं. वहीं, 30 महिलाएं ऐसी हैं, जिनके 5 से अधिक बच्चे हैं. इसके साथ ही 734 महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है और बाकी अन्य महिलाएं सीनियर सिटीजन हैं. इसमें से 191 महिलाओं की आयु 18 से 35 साल के बीच भी है.
पढ़ें: दिल्ली में 1 अगस्त से खुलेगा चिड़ियाघर, 31 जुलाई से होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग
इसके साथ ही आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 791 महिलाओं में से 721 महिलाएं हाउसवाइफ हैं. वहीं, बाकी महिलाएं घरेलू सहायिका, लेबर, छोटे बिजनेस, प्राइवेट और सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. इसमें से 28.97 फीसदी महिलाओं के पास आय का कोई स्रोत नहीं है, वहीं करीब 60 फीसदी महिलाओं की मासिक आय 15 हजार या उससे भी कम है.
पढ़ें: HC का केंद्र व दिल्ली सरकार को नोटिस, ट्रांसजेंडर्स के लिए बने अलग शौचालय
आयोग के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से दूसरी लहर में अपने परिजनों को खो चुके परिवारों की आर्थिक सहायता की जा रही है. ऐसे में दिल्ली महिला आयोग की ओर से दिए गए इस डेटा से इन महिलाओं की भी सहायता होगी. इन महिलाओं को भी आर्थिक सहायता और पुनर्वास में मदद मिलेगी. इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने इस रिपोर्ट को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ ही समाज कल्याण विभाग को भी भेजा है.