ETV Bharat / state

दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, 24 जनवरी तक मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ड्रंक एंड ड्राइव के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इसी महीने 19 तारीख को एम्स बस स्टॉप के पास स्वाति मालीवाल के साथ ही ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद उन्होंने यह नोटिस जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:26 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति मालीवाल का कहना शराब पीकर गाड़ी चलाना ना केवल दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना है बल्कि महिला सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है. महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से नोटिस का जवाब 24 जनवरी तक देने को कहा है.

दरअसल, बीते 31 दिसंबर की रात सुल्तानपुरी से कंझावला रोड पर एक 20 वर्षीय लड़की की कार से टक्कर के बाद कई किलोमीटर तक घीसटने से मौत हो गई थी. पता चला है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी. इसी महीने 19 तारीख को एम्स के बस स्टॉप के पास स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ हुई थी. महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को नोटिस देते हुए कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना न सिर्फ दुर्घटना बल्कि महिला सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा बन जाता है.

उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस को तत्काल सख्त कदम उठाते हुए ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने को कहा है. इतना ही नहीं पुलिस से कोविड-19 के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान के लिए ब्रेथ एनालाइजर इस्तेमाल पर रोक लगाने का भी मुद्दा उठाया. कई बार यह देखा गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले महिलाओं के साथ अपराध को अधिक अंजाम देते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस द्वारा कोरोना के बाद ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग क्यों नहीं कर रही? इसका भी जवाब आयोग ने दिल्ली पुलिस से मांगा है.

दिल्ली महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस
दिल्ली महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस

ये भी पढ़ेंः Satyendra Jain in Trouble: दिल्ली सरकार के मंत्री पर रिश्वत लेने का आरोप, एसीबी ने शुरू की जांच

नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के पास कितने एक्टिव ब्रेथ एनालाइजर मशीन है, उनकी संख्या भी बताएं. इतना ही नहीं, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से 2017 से अब तक ड्रंक एंड ड्राइव के चालानों की संख्या भी मांगी है. विशेषकर 31 दिसंबर 2023 की शाम 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक कितने चालान किए गए? इसकी संख्या पूछी गई है. स्वाति मालीवाल खुद रात को अकेले सड़कों पर निकली और उन्होंने देखा कि शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए दिल्ली के लोग बेशर्मी से महिलाओं और लड़कियों को अपना शिकार बनाने और उनके संग आपराधिक वारदात को अंजाम देने की मंशा से घूमते हैं.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति मालीवाल का कहना शराब पीकर गाड़ी चलाना ना केवल दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना है बल्कि महिला सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है. महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से नोटिस का जवाब 24 जनवरी तक देने को कहा है.

दरअसल, बीते 31 दिसंबर की रात सुल्तानपुरी से कंझावला रोड पर एक 20 वर्षीय लड़की की कार से टक्कर के बाद कई किलोमीटर तक घीसटने से मौत हो गई थी. पता चला है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी. इसी महीने 19 तारीख को एम्स के बस स्टॉप के पास स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ हुई थी. महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को नोटिस देते हुए कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना न सिर्फ दुर्घटना बल्कि महिला सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा बन जाता है.

उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस को तत्काल सख्त कदम उठाते हुए ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने को कहा है. इतना ही नहीं पुलिस से कोविड-19 के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान के लिए ब्रेथ एनालाइजर इस्तेमाल पर रोक लगाने का भी मुद्दा उठाया. कई बार यह देखा गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले महिलाओं के साथ अपराध को अधिक अंजाम देते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस द्वारा कोरोना के बाद ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग क्यों नहीं कर रही? इसका भी जवाब आयोग ने दिल्ली पुलिस से मांगा है.

दिल्ली महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस
दिल्ली महिला आयोग का दिल्ली पुलिस को नोटिस

ये भी पढ़ेंः Satyendra Jain in Trouble: दिल्ली सरकार के मंत्री पर रिश्वत लेने का आरोप, एसीबी ने शुरू की जांच

नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के पास कितने एक्टिव ब्रेथ एनालाइजर मशीन है, उनकी संख्या भी बताएं. इतना ही नहीं, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से 2017 से अब तक ड्रंक एंड ड्राइव के चालानों की संख्या भी मांगी है. विशेषकर 31 दिसंबर 2023 की शाम 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक कितने चालान किए गए? इसकी संख्या पूछी गई है. स्वाति मालीवाल खुद रात को अकेले सड़कों पर निकली और उन्होंने देखा कि शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए दिल्ली के लोग बेशर्मी से महिलाओं और लड़कियों को अपना शिकार बनाने और उनके संग आपराधिक वारदात को अंजाम देने की मंशा से घूमते हैं.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.